भोजपुरी फिल्म अर्धांगिनी एक इमोशनल ड्रामा वाली फिल्म है : सूरज सम्राट

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

Bhojpuri Cinema : इन दिनों शिवांस फिल्म्स एंटरटेनमेंट्स’ बैनर के अन्तर्गत निर्मित भोजपुरी फिल्म अर्धांगिनी का पोस्ट प्रोडक्शन कार्य मुंबई के गोरेगांव (प.) स्थिति ग्लोबल ई-विजन स्टूडियो में दीपक जऊल के सुपरविजन में बड़े जोर-शोर से जारी हैसूरज राजपूत निर्देशित इस फिल्म के नायक हैं सूरज सम्राट, जो निःसंदेह भोजपुरी फिल्म इण्डस्ट्री के उदीयमान सितारे हैं।

भोजपुरी फिल्म अर्धांगिनी के लेखक रामचन्द्र सिंह हैं। गीतकार राजेश मिश्रा, रामचन्द्र सिंह, अशोक सिन्हा, पंकज प्रियदर्शी व अख्तर कैमूर तथा संगीतकार अमन श्लोक हैं। एक्शन दिलीप यादव, कोरियोग्राफर ज्ञान सिंह, मयंक, संतोष सर्वदर्शी एवं सिनेमेटोग्राफर प्रमोद पांडे हैं।

भोजपुरी फिल्म अर्धांगिनी के मुख्य कलाकार

इस फिल्म में नायक सूरज सम्राट के अलावा अन्य मुख्य कलाकार हैं-अंजना सिंह, शुभि शर्मा, संजय पांडे, मनोज टाईगर, शकीला मजीद, संजय वर्मा, सोनी पटेल, अयाज खान, आनन्द मोहन, के.के. गोस्वामी, श्रद्धा नवल, शशिकांत सिंह, अमित पाल, दिनेश पांडे, आशुतोष चौबे, प्रिया, नीलम, साहब लाल धारी तथा स्पेशल आईटम सांग में पूनम दुबे।

भोजपुरी हीरो सूरज सम्राट
भोजपुरी हीरो सूरज सम्राट

भोजपुरी फिल्म अर्धांगिनी के ग्लोबल ई–विजन स्टूडियो में पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान हमारी मुलाकात नायक सूरज सम्राट से हुई। वहां हमने जब सम्राट जी को फिल्म कम्पलीट करने की बधाई देते हुए पूछा, “अर्धांगिनी’ की शूटिंग तो आपने कम्पलीट कर ली है, अब इसके रिलीज की क्या प्लानिंग है आपकी?” तब सूरज सम्राट ने बताया कि बेशक! फिल्म अपने निर्धारित समय 30 दिन में बहुत अच्छे से कम्पलीट कर ली गयी है। आप देख ही रहे हैं कि इस फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य तेजी से जारी है।

इसके बाद हम इसे इसी जून, 2019 के अन्त में अथवा आगामी जुलाई, 2019 के फर्स्ट वीक में सर्वत्र प्रदर्शित करेंगे। इस फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए सूरज सम्राट ने बताया, “आप जानते ही हैं कि मैं इस फिल्म में नायक (हीरो) की भूमिका में हूं और मेरी नायिकाएं हैं शुभि शर्मा व अंजना सिंह। बात करें इसके सब्जेक्ट की तो भोजपुरी फिल्म अर्धांगिनी एक नारी प्रधान विषय वाली फिल्म है। इसमें एक नारी के जीवन में आने वाले विभिन्न उतार चढ़ाव के साथ ही अपने पति के लिए त्याग व बलिदान करने वाली एक आदर्श नारी की बेहतरीन तथा एकदम नयी कहानी है। यह एक इमोशनल ड्रामा है, जिसमें कॉमेडी, एक्शन, रोमान्स आदि चीजों का समुचित मिश्रण है।

यह पूरी तौर से पारिवारिक फिल्म है। इसमें मधुर संगीत से सजे 9 गीत हैं, जिनकी शूटिंग बिहार स्थित कैमूर-रोहतास जिले के अन्तर्गत भभुआ में की गयी है। शूटिंग लोकेशंस बहुत ही खूबसूरत हैं। प्रसिद्ध अभिनेता मनोज तिवारी जी भी मेरे जिले के ही हैं। पूरी शूटिंग के दौरान टीम के समस्त कलाकारों का काम बहुत अच्छा रहा, पूरी टीम ने बेहतरीन काम किया है। अंजना सिंह व शुभि शर्मा ने जी जान से इसमें अपना बेस्ट परफारमेंस दिया है।

इस फिल्म के निर्देशक सूरज राजपूत जी ने अपने निर्देशन में ‘अर्धांगिनी’ के रूप में एक ऐसी फिल्म की रचना की है, जो भोजपुरी फिल्म इण्डस्ट्री में मील का पत्थर साबित होगी। इस फिल्म को महिला दर्शक निश्चित रूप से बहुत पसंद करेंगी। उम्मीद है, दर्शकों को मेरा काम पसन्द आएगा। ‘शिवांस फिल्म्स एंटरटेनमेंट्स’ के बैनर तले आगमी अक्टूबर, 2019 में मेरी नयी फिल्म ‘सूरज-दि रिवेंजर मैन’ की शुरुआत होगी।

भोजपुरी सिनेमा के ताजा समाचार पढ़ने के लिए क्लिक करें

ध्यान दीं: भोजपुरी फिल्म न्यूज़ ( Bhojpuri Film News ), भोजपुरी कथा कहानी, कविता आ साहित्य पढ़े खातिर जोगीरा के फेसबुक पेज के लाइक करीं।

आपन राय जरूर दीं