भोजपुरी सुपर स्टार विनय आनंद ने गुजराती फिल्म “मंगल फेरा” से १५ सालो का रिकॉर्ड तोड़ कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। आपको बता दे की “मंगल
फेरा” ३ भाषाओ में एक साथ बनी थी ( भोजपुरी, नेपाली और गुजराती). जिसकी पूरी शूटिंग नेपाल और गुजरात में की गई थी . विनय आनंद ने इस फिल्म में एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट किये है. इन् स्टंट को देखकर हॉल में उपस्थित सारे दर्शक देखते ही रह गए और हॉल तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा . गायत्री राठौर द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन श्रीधर शेट्टी ने किया है . फिल्म “मंगल फेरा” के गुजरात में सुपरहिट होने के बाद
विनय आनंद काफी उत्साहित है. गुजराती फिल्मो के कई निर्माता निर्देशक विनय आनंद को अनुबंधित करने के लिए लगातार फ़ोन कर रहे है. लेकिन विनय आनंद का कहना है की अब वो सोच समझकर बेहतरीन कहानी वाली फिल्मे ही करेंगे जिसके निर्माता निर्देसक भी अच्छे हो. “अभी तक मेरी दर्जनों फिल्मे प्रदर्शित हो चुकी है लेकिन “मंगल फेरा” ने जिस तरह का बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है मेरी पिछली सारी फिल्मो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मेरी
आने वाली फिल्मे “हम बानी बिहारी टाइगर”, “बिहारी रिक्शावाला” से मुझे काफी उम्मीदे है”. आपको बतादे की “मंगल फेरा” पहले भोजपुरी में प्रदर्शित किये जाने पर भी सुपरहिट रह चुकी है (विनय आनंद, अपूर्व विष्ट, दशरथ राठौर, श्री कंकानी मुख्य भूमिका में थे). महुआ चैनल पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक “भौजी न १” सीजन ५ , मेरी एंकरिंग से काफी अच्छा रहा है. एंटरटेनमेंट से भरपूर विनय आनंद के लटके झटके यानी डांस और कॉमेडी, दर्शको द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
विनय आनंद की गुजरती फिल्म मंगल फेरा सुपरहिट