भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।
Home Bhojpuri Film Industry News Bhojpuri Film News | भोजपुरी मूवी मसाला तिरुपति बालाजी मोशम पिक्चर बनाएगी बड़े पैमाने पर भोजपुरी फ़िल्म

तिरुपति बालाजी मोशम पिक्चर बनाएगी बड़े पैमाने पर भोजपुरी फ़िल्म

0
Tirupati balaji motion picture
Tirupati balaji motion picture

भोजपुरी फ़िल्म अब तक भले ही बड़े पैमाने पर न बनती आयी हो पर अब “तिरुपति बालाजी मोशन पिक्चर” यह बैनर अब हिंदी फिल्मो की तरह बड़े पैमाने और बड़ी बजट की फिल्मे बनाने जा रही है। तिरुपति बालाजी मोशम पिक्चर प्रा.लि. इस बैनर के तले बहुत जल्द भोजपुरी फ़िल्म “बाजीगर” बनने जा रही है, जिसमे सुपरस्टार रवि किशन और खेसारी लाल यादव नजर आएँगे।

“बाजीगर” इस फ़िल्म को महेंद्र पवन सिंह प्रोडूस कर रहे है महेंद्र पवन सिंह पेशे से बिल्डर है किन्तु फिल्मो का निर्माण करने के पीछे उनका मकशद भोजपुरी फिल्मो का स्तर बढ़ाना और भोजपुरी फिल्मो को हिंदी फिल्मो के स्तर तक ले जाना है. महेंद्र पवन सिंह अब अपने भोजपुरी संस्कृति और अपने भोजपुरी भाइयो के लिए एक आदर्श बनना चाहते है।
“बाजीगर” इस फ़िल्म को सनोज मिश्रा डायरेक्ट कर रहे है सनोज मिश्रा ने इससे पहले कई सुपरहिट फिल्मे दी है जिनमे “बेताब” “जीरो माइल” और “हीरो हीरालाल” जैसे फिल्मे मौजूद है सनोज मिश्रा का कहना है की दर्शको की पसंद को ध्यान में रखकर ही मैं फिल्मे बनांता हूँ ताकि दर्शक मेरी फिल्मे पसंद करे।

“तिरुपति बालाजी मोशम पिक्चर प्रा.लि.” ने २१ से २५ मार्च तक मराठी फिल्मो का फ़िल्म फेस्टिवल का ऑर्गनाइज़ किया है यह फ़िल्म फेस्टिवल मोरेसियस में किया जाएगा इसके अलावा तिरुपति बालाजी मोशम पिक्चर प्रा.लि. बहुत जल्द २ टीवी सीरिअल्स बनाने जा रहे है।

“बाजीगर” इस फ़िल्म की बात करे तो इस फ़िल्म के निर्माता -महेंद्र पवन सिंह, सह निर्माता -सहनवाज खान, प्रवर सेन, येसामबरे अमूल साखकर, डायरेक्टर -सनोज मिश्रा, स्टोरी -मनोज कुशवाहा, गीत – आज़ाद सिंह संगीत – अविनाश, कोरिओग्राफर -कानु मुख़र्जी, कैमरामेन -नीटू इक़बाल सिंह, एक्शन डायरेक्टर -हीरा यादव, ई.पी -जीतू सिंह है और इस फ़िल्म में कलाकार है रवि किशन, खेसारी लाल यादव, शुभी शर्मा, अनूप अरोरा, संजू सोलंकी, अभय राय, सीमा सिंह ,राजू रसिया इत्यादि है और इस फ़िल्म की शूटिंग बहुत जल्द गुजरात में शुरू की जाएगी।

NO COMMENTS

आपन राय जरूर दींCancel reply

Exit mobile version