भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।
Home Bhojpuri Film Industry News Bhojpuri Film News | भोजपुरी मूवी मसाला 30 नवंबर को रिलीज होगी खेसारीलाल यादव की फिल्‍म दबंग सरकार

30 नवंबर को रिलीज होगी खेसारीलाल यादव की फिल्‍म दबंग सरकार

0
दबंग सरकार में खेसारीलाल यादव के अपोजिट में आकांक्षा अवस्‍थी

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की सबसे किफायती फिल्‍म दबंग सरकार के रिलीज डेट से संशय खत्‍म हो गया। अब यह फिल्‍म 30 नवंबर को बिहार के सिनेमाघरों में होगी। हालांकि यह फिल्‍म इससे पहले दशहरा में रिलीज होने वाली थी, लेकिन दबंग सरकार के निर्माता दीपक कुमार और राहुल वोहरा ने किसी वजह से इसकी रिलीज की डेट आगे बढ़ा दी थी।

अब दीपक कुमार ने फाइनली इसके रिलीज की तारीख 30 नवंबर रखी है। मालूम हो कि इस फिल्‍म में भोजपुरी के सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे देखने के बाद खेसारीलाल के फैंस ने उन्‍हें अभी से भोजपुरी का सिंघम कहना शुरू कर दिया।

दबंग सरकार में खेसारीलाल यादव के अपोजिट में आकांक्षा अवस्‍थी
दबंग सरकार में खेसारीलाल यादव के अपोजिट में आकांक्षा अवस्‍थी

काजल यादव अभिनीत भोजपुरी फिल्‍म काजल की शूटिंग शुरू

फिल्‍म दबंग सरकार की कहानी योगेश राज मिश्रा की है और उन्‍होंने ही इस फिल्‍म को डायरेक्‍ट किया है। उनकी मानें तो ‘दबंग सरकार’ ब्‍लॉक बस्‍टर फिल्‍म होगी, जो लोगों को खूब पसंद आने वाली है। बॉक्‍स ऑफिस ‘दबंग सरकार’ दिखा देगी कि भोजपुरी फिल्‍में बॉलीवुड की फिल्‍मों से कम नहीं है। इसे हमने नई तकनीक और फ्रेश सोच के साथ बनाई है। फिल्‍म में भोजपुरी टच तो होगा, मगर यह फिल्‍म रिलीजनल फिल्‍मों के मानदंडों पर सर्वोपरि होगी। कि ‘दबंग सरकार’ की शूटिंग लखनऊ के विभिन्‍न खूबसूरत लोकेशन की गयी है और यह अब तक की भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्‍म है। मेरी दर्शकों से यही अपील होगी कि वे 30 नवंबर को सिनेमाघरों मे जाकर एक बेहतरीन फिल्‍म का आनंद लें।

फिल्‍म दबंग सरकार में खेसारीलाल यादव के अपोजिट लीड रोल में न्‍यू कमर आकांक्षा अवस्‍थी नजर आ रही हैं, जबकि काजल राघवानी फिल्‍म में गेस्‍ट एपीयरेंस के तौर पर दो गानों में नजर आयेंगी। फिल्‍म के को-प्रोड्यूसर दिनेश तिवारी और प्रचारक संजय भूषण पटियाला व आनंद कृष्‍णा है।

फिल्‍म में खेसारीलाल यादव, आकांक्षा अवस्‍थी और दीपिका त्रिपाठी के अलावा जयशंकर पांडेय, सुभाष यादव, सी.पी .भट्ट, अनूप अरोरा, विनय तिवारी, कृष्‍णा कुमार, अजय सिंह, प्रदीप कुमार, आयुषी तिवारी, संदीप यादव नजर आयेंगे। लेखक मनोज पांडेय, संगीतकार धनंजय मिश्रा हैं।

फिल्‍म के कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और अरूण राज हैं और डीओपी अमिताभ चंद्रा और रविंद्र नाथ गुरू का है।

NO COMMENTS

आपन राय जरूर दींCancel reply

Exit mobile version