भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।
Home Bhojpuri Film Industry News Bhojpuri Film News | भोजपुरी मूवी मसाला 7 सितंबर को मुंबई में रिलीज होगी यश कुमार की फिल्‍म नागराज

7 सितंबर को मुंबई में रिलीज होगी यश कुमार की फिल्‍म नागराज

0
यश कुमार की फिल्‍म नागराज
यश कुमार की फिल्‍म नागराज

बिहार – झारखंड में सफलता का झंडा गाड़ चुकी भोजपुरी सिनेमा के एक्‍शन आइकॉन यश कुमार की फिल्‍म नागराज 7 सितंबर को मुंबई के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्‍म ‘नागराज’ भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी ग्राफिकल फिल्‍म है, जिसके निर्माण में हॉलीवुड के तकनीशिन की भी मदद ली गई है। हालांकि इससे पहले यश कुमार अपनी फिल्म ‘इच्‍छाधारी’ से लोगों का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित कर चुके हैं

इस बारे में फिल्‍म के निर्माता दीपक शाह ने बताया कि हमारी फिल्‍म नागराज बेहद शानदार है, जिसको बिहार और झारखंड के लोगों ने खूब सराहा है। इस आधार पर हमें पूरा भरोसा है कि फिल्‍म मुंबई में भी शानदार बिजनेस करेगी। उन्‍होंने फिल्‍म के बारे में बताया कि इस फिल्म को देख कर दर्शक अपने दांतो तले ँगली दबाने को मजबूर हो जायेंगे और इस उद्योग से जुड़े लोगो को इस सिनेमा पर गर्व होगा। यह फिल्‍म सुपर से उपर है – चाहे वो कंसेप्‍ट के मामले में हो, एक्‍टिंग, गाने या वीएफएक्‍स के मामले में।

फिल्‍म में भोजपुरी की हॉट केक अंजना सिंह, यश कुमार के अपोजिट नजर आयीं हैं। अभिनेता यश कुमार की मानें तो फिल्‍म ‘नागराज’ लोगों की सोच से उपर की फिल्‍म है। इसे हमने अलग और आकर्षक रूप से बनाने की कोशिश की है।

हमने इसमें हॉलीवुड के तकनीशियन की मदद ली है, ताकि यह अन्‍य फिल्‍मों से काफी बेहतर लग सके। वहीं, अभिनेत्री अंजना सिंह ने कहा कि इस फिल्म में काम करना मेरे लिए किसी एडवेंचर से कम नहीं है। इक्कीसवी सदी में रह कर आपको नाग और सांपों वाली दुनिया में जा कर उस किरदार को निभाना किसी चैलेंज से कम नहीं है। दोनों ने मुंबई के दर्शकों से अपील की कि वे एक बार फिल्‍म को जरूर देंखें।

वैसे भी यश कुमार इस इंडस्‍ट्री के सुपर स्‍टार में से एक हैं और उनकी फिल्‍में अक्‍सर दर्शकों के बीच वाहवाही बटोरती है। मगर ‘नागराज’ कई मायनों में खास है, जिसका फायदा भी यश कुमार को मिला है। मालूम हो कि तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले बनी फिल्‍म ‘नागराज’ के निर्माता दीपक शाह,निर्देशक दिनेश यादव हैं और पी आर ओ संजय भूषण पटियाला है।

फिल्‍म में यश कुमार और अलावा अंजना सिंह के अलावा पायस पंडित ,सुशील सिंह,आनंद मोहन महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

NO COMMENTS

आपन राय जरूर दींCancel reply

Exit mobile version