बाल अभिनेत्री वैष्णवी ने सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी को पटना मे फ़िल्म सेंसर बोर्ड कि स्थापना हो इसकी मांग कि है 15/01/2014 को लिखये इस ख़त मे वैष्णवी ने कहा है की अन्य लोकल भाषा की फ़िल्मो के सेंसर का अधिकार संबंधित राज्यो को दिया गया है फिर भोजपुरी भाषा के साथ सौतेला व्यवहार फिर क्यों ? भोजपुरी फिल्मों का भी सेंसर का अधिकार बिहार सरकार को दिया जाये. चूकि भोजपुरी फिल्मों का सेंसर मुम्बई मे होता है वह भी लगभग बिना देखे. इस कारण भोजपुरी फिल्मों मे अश्लीलता बढ़ती जा रही है. जो अच्छी फिल्में बनती भी है तो वह भी इसी साजिश की शिकार हो जाती है.
वैष्णवी ने बिहार मे सेंसर बोर्ड बनाने की मांग की