भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।
Home Bhojpuri Film Industry News Bhojpuri Film News | भोजपुरी मूवी मसाला रियल लाइफ के करीब हैं भोजपुरी फिल्म मेंहदी लगा के रखना :...

रियल लाइफ के करीब हैं भोजपुरी फिल्म मेंहदी लगा के रखना : रजनीश मिश्रा

0
काजल राघवानी भोजपुरी फिल्म मेंहदी लगा के रखना
काजल राघवानी भोजपुरी फिल्म मेंहदी लगा के रखना

भोजपुरी फिल्म मेंहदी लगा के रखना का प्रामोशन को पटना आए फिल्‍म निर्देशक व संगीतकार रजनीश मिश्रा ने कहा कि यह फिल्‍म लोगों के दिल के करीब है। गांव और देहात के कल्‍चर को केंद्र में रखकर इस फिल्‍म को फिल्‍माया गया है, जो दर्शकों को काफी पसंद आएगी। ओसियन रिकॉडर्स के कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए निर्देशक व संगीतकार रजनीश मिश्रा और अभिनेत्री काजल राघवानी ने फिल्‍म का पारिवारिक और अश्‍लीलता से परे बताया। उन्‍होंने कहा कि यह फिल्‍म भोजुपरी इंडस्‍ट्री में एक नया ट्रेंड सेट करेगी।

रजनीश मिश्रा ने कहा कि भोजपुरी फिल्म मेंहदी लगा के रखना में जिस तरह से प्‍यार, तकरार, इमोशन, हास्‍य को बड़े पर्दे के लिए फिल्‍माया गया है, वो लोगों को ना सिर्फ पसंद आएगी, फिल्‍म के लिए आकषर्ण भी पैदा करेगी। बतौर निर्देशक पहली फिल्‍म कर रहे रजनीश मिश्रा ने कहा कि पर्दे पर खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की कमेस्‍ट्री भी गजब की है, जो फिल्‍म को और खास बनाती है। फिल्‍म के गाने और संवाद काफी कर्णप्रिय और लोगों के जुबान पर चढ़ जाने वाले हैं। हंसते –हंसते रूलाना और फिर बाइलेंस कर कहानी को आगे बढ़ाया गया, जो लोगों को पसंद आएगी।

वहीं, संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए अभिनेत्री काजल राघवानी ने कहा कि हमने फिल्म हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर एक बहुत ही अच्छी फिल्म बनाने की कोशिश की है, जिसे दर्शक पसंद करेंगे। उन्‍होंने फिल्‍म में अपने किरदार के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि फिल्म में मैंने संगीत शिक्षिका का किरदार निभाया है। मैंने फिल्म में अलग-अलग तरह की भूमिका निभायी है लेकिन इस तरह का किरदार कभी नही निभाया । उन्‍होंने कहा कि शिक्षक समाज के लिए प्रेरणादायक होता है । शिक्षकों को पीढ़ी निर्माता की संज्ञा दी जाती है और ऐसे में शिक्षका के किरदार को निभाना काफी चुनौतीपूर्ण रहा। जब फिल्म के निर्देशक और कहानीकार रजनीश मिश्रा जी ने फिल्म की कहानी सुनायी तो यह मुझे काफी अच्छी लगी। संवाददाता सम्‍मेलन में ओसियन रिकॉडर्स के प्रबंध निदेशक प्रवीण सिन्‍हा और पीआरओ रंजन सिन्‍हा भी मौजूद थे।

NO COMMENTS

आपन राय जरूर दींCancel reply

Exit mobile version