निर्देशक कमाल अमरोही की ख्याति प्राप्त हिन्दी फिल्म “पाकीजा” से प्रभावित होकर भोजपुरी फिल्मों के निर्देशक जितेन्द कुमार सुमन भोजपुरी में “पाकीजा” बनायेगे। उन्होने बताया कि सितंबर के प्रथम सप्ताह में “पाकीजा” की शूटिंग शुरू होगी। इस के निर्माता अरुणाचल प्रदेष के कीर केनलोमी व सह निर्माता राम बाबू सिंह है। भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार रानी चटर्जी पाकीजा की भूमिका में नजर आयेगी। वे तवायफ साहिब जान के रोल में हैं जो मानती हैं कि हर तवायफ एक जिंदा लाश होती है। पिंजरे में कैद पंछी और पेड़ पर आ फँसी एक कटी.फटी पतंग में उसे अपने जीवन का अक्स दिखता है। “पाकीजा” नवाबी शानो.शौकत के अतिरंजित चित्रण के बीच गहन रूमानियत में डूबी दो पीढ़ियों की संगीतमय प्रेम कहानी होगी। फिल्म पाकीजा में ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी द्वारा निभाए गए किरदार को एक बार फिर रूपहले पर्दे पर उतारने की है। उल्लेखनीय है कि सन 1972 में आई फिल्म पाकीजा कमाल अमरोही की बेहतरीन फिल्मों में से एक थी।
सितंबर में शुरू होगी पाकीजा की शूटिंग