सिंगर से एक्टर बनने की होड़ में अब एक और नाम जुड़ने जा रहा है और वह नाम है राजवीर सिंह राजपूत का, जी हाँ इंग्लिश एल्बम “जर्नी ऑफ़ लाइफ” एल्बम में अपने अभिनय का प्रदर्शन दिखा चुके राजवीर अब बहुत जल्द भोजपुरी एल्बम “तहरा कहक के मारब” इस एल्बम में मुख्य किरदार की भूमिका निभा रहे है
आर .एस .आर बैनर के तले बनी एल्बम “तहरा कहक के मारब” इस फ़िल्म का निर्देशन राज कुमार कर रहे है और इस फ़िल्म के निर्माता एन .कुमार है .इस एल्बम की शूटिंग मुम्बई के रत्नादीप स्टूडियो में की गई है, यह एल्बम पूरी तरह से पारिवारिक एल्बम है जिसमे समाज के अत्याचार के बारे में कहानी बतायी गई है ओर यह एल्बम समाज में बदलाव लाएगी।
इस एल्बम से अपने एक्टिंग कॅरिअर की शुरुआत कर रहे नवोदित एक्टर राजवीर सिंह राजपूत बिहार के रहने वाले है बैंगलोर से अपनी पढाई करने के बाद राजवीर ने थिएटर भी किया है ओर साथ ही साथ कई सीरिअल्स भी किए है और इस एल्बम में राजवीर ने अपना संगीत भी दिया है, इस एल्बम में कुल ८ गाने है जिसे संजीत कुमार निर्मल और राजवीर द्वारा बनाया गया है जो काफी कर्णप्रिय है।
निर्माता-एन.कुमार, निर्देशक -राज वर्मा, गीत-संजीत कुमार निर्मल, संगीत-राजवीर सिंह राजपूत, कैमरामैन -राहुल सक्सेना, कोरिओग्राफर -संतोष सर्वदर्शी, एक्शन डायरेक्टर -मंगल फौजी, ई.जी -रवि दुन्ना।
मुख्य कलाकार -राजवीर सिंह राजपूत, कश्मी विश्वास, अंजलि यादव, सोनल कौर इत्यादि।