पुरबियातान में एक सीरिज की थी “बेटी चिरईयां के समान”, मॉरिशस से अपने साथियों की मांग थी पारंपरिक बेटी विवाह व विदाई गीतों को तो यह श्रृंखला तैयार की थी, कुल छह—सात गीतों की श्रृंखला, इन गीतों को बहुत प्यार मिला लोगों से जहां, जिस शो में जाती हूं, दो—तीन गीत ऐसे हैं, जिन्हें गाये जाने को जरूर कहा जाता है. इन गीतों को स्टेज से गाने के दौरान अनुभव भी कई तरीके के हुए हैं। एकाध जगह तो ऐसा भी हुआ कि रोते हुए महिलाएं स्टेज तक आ गयी। पंजवार में ऐसा हुआ था, बक्सर के एक गांव नेनुआ में ऐसा ही हुआ था, रांची में भी ऐसा हुआ था, और भी एकाध शो में। इसलिए बाद में तय की कि इस सीरिज के गीत किसी भी आयोजन में जब भी गाउंगी तो बाद में ही गाउंगी. अब वैसा ही करती भी हूं. बेटी चिरईयां के समान या निमिया चिरइयां के बसेर नाम से कुछ खास शो भी हुए। एक शो दूरदर्शन ने कराया था। तसवीर उसी शो की है साथ में सात गीतों का लिंक नीचे दे रही हूं पारंपरिक गीत है, तामझाम नहीं है ज्यादा आप इनमें से अधिकांश गीतों को सुने होंगे अपने घरों में, कुछ गीतों को डेवलप किया गया है जब भी मौका मिले सुन सकते हैं।
-चन्दन तिवारी
निमिया चिरईयां के बसेर हो बाबा
https://soundcloud.com/…/nimiya-ke-dadh-jani-beti-chiraiyan…
दूधवा के नेकी नाही दिहलु हो बेटी
https://soundcloud.com/…/dudhwa-ke-neki-nahi-dihalu-ho-beti…
चंदा मामा आरे आव,चंदा मामा बारे आव
https://soundcloud.com/…/chana-mama-aare-aaw-chanda-mama-ba…
माई कउनी गउंवा,माई कउनी देसवा
https://soundcloud.com/…/maai-kawni-gauwan-kawni-deshwa-bhe…
रहनी दुलारी खेलनी गोदिया ए बाबा
https://soundcloud.com/…/rahani-dulari-khelani-godiya-a-baba
कवनी नगर के सेनुरिया
https://soundcloud.com/…/kawne-nagar-ke-senuriya-by-chandan…
चलनी के चालल दुलहा
https://soundcloud.com/…/bhikhari-thakur-song-chalni-ke-cha…