भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।
Home Interviews मोदी जी का फैसला एकदम सही है: अभिनेता खेसारी लाल यादव

मोदी जी का फैसला एकदम सही है: अभिनेता खेसारी लाल यादव

0
khesari lal yadav ka interview
khesari lal yadav ka interview

अभिनेता खेसारी लाल यादव आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए हॉट केक बने हुए हैं उनकी एक के बाद एक नयी फ़िल्में रिलीज़ रही हैं इसी दौरान उनकी एक नई फिल्म “जिला चंपारण” गत दिनों मुम्बई स्थित वीर देसाईरोड के कंट्री क्लब में लॉन्च हुई जहां हमारी उनसे मुलाकात हुई।
पेश हैं उसी मुलाकात के खाश अंश:

अभिनेता खेसारी लाल यादव जी, आजकल तो आप भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के हॉट केक बने हुए हैं, आपकी एक के बाद एक कई फ़िल्में लॉन्च हो रही हैं, क्या कहते हैं आप?
देखिए भईया, यह सब विशेषण मीडिया की मेहरबानी है, अलबत्ता दर्शकों को मेरा काम पसंद आ रहा है, यह बड़ी बात है जिसके लिए मैं अपने तमाम दर्शकों और फिल्मकारों का बहुत आभारी हूँ, जो मेरे प्रति अपना विश्वास जताते हैं।

आपकी सफलता का क्या राज है?
“कोई राज वाज नहीं है, बल्कि सब स्पस्ट है, मैं पूरी लगन, मेहनत से अपना काम करता हूँ, किसी भी सीन को फिल्माते वक्त निर्देशककी डिमांड को ध्यान में रखते हुए अपना सौ प्रतिशत परफॉर्मेंस देने की कोशिश करता हूँ और यही लोगों को मुझसे जोड़े रखता है”

आज जिस फिल्म की लॉन्चिंग हुई है, यानी “जिला चम्पारण” के बारे में कुछ बताइये?
“जी यह फिल्म बिहार के चम्पारण जिले की एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमे दिखाया गया है की कैसे एक व्यक्ति अपनी मिटटी को बचाने के लिए, आजाद कराने के लिए संघर्ष करता है, अपनी जाएं दांव पर लगा देता है वाकई स्वतन्त्रता पानें के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है इसके निर्माता सुरेंद्र जी ने जब मुझे इसका सब्जेक्ट सुनाया तो मुझे सब्जेक्ट बहुत पसंद याया और मैं यह फिल्म कर रहा हूँ”

मोदी जी ने पिछले दिनों जो नोटबंदी वाला फैसला लिया है, उससे आप कितना सहमत हैं?
बेशक मोदी जी ब्लैकमनी पर लगाम लगाने के लिए यह एकदम सही कदम है, अभी थोड़ी परेशानी हो रही है लेकिन जल्द ही ये परेशानियां
ख़त्म हो जाएंगी और लोग सुख शान्ति महसूस करेंगे।

आपकी आनेवाली फ़िल्में कौन कौन सी हैं ?
मेरी आनेवाली फ़िल्में हैं, निर्माता निर्देशक सतीश जैन की “दिलवाला” , निर्माता अनंजय रघुराजकी रजनीश मिश्रा द्वारा निर्देशित “मेंहदी लगा के रखना” , धिन्द्र चौबे की देव पांडेय निर्देशित “बाबरी मस्जिद” तथा निर्माता अरविन्द सिंह की असलम शेख निर्देशित “दुल्हिन गंगापार के” हैं ये फ़िल्में जल्द ही रिलीज़ होंगी”

NO COMMENTS

आपन राय जरूर दींCancel reply

Exit mobile version