भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।
Home Bhojpuri Film Industry News Bhojpuri Film News | भोजपुरी मूवी मसाला प्रीति ध्‍यानी के दीवाने हुए प्रदीप पांडेय चिंटू, फोटो हुआ वायरल

प्रीति ध्‍यानी के दीवाने हुए प्रदीप पांडेय चिंटू, फोटो हुआ वायरल

0
Priti dhyani and Pardeep pandey
Priti dhyani and Pardeep pandey

भोजपुरिया स्‍टार प्रदीप पांडेय चिंटू पर इंडस्‍ट्री की न्‍यू कमर प्रीति ध्‍यानी की दीवानगी सर चढ़ कर बोल रही है। अभी हाल ही में वायरल हुई दोनों की तस्‍वीरें इनकी कहानी बयां करती हैं, जिसकी चर्चा इंडस्‍ट्री में जोरे पर हैं। हालांकि ये तस्‍वीरें उनकी आने वाली फिल्‍म ‘माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही’ के सेट की है, जिसमें चिंटू और प्रीति के बीच कई अंतरंग तस्‍वीरें वायरल हुई हैं। बता दें कि अंजलि फिल्म्स क्रिएशन के बैनर तली बनी फिल्‍म ‘माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही’ 13 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें: भोजपुरी फिल्‍म शहंशाह का प्रमोशन करने दर्शकों के बीच पहुंचे रवि किशन और गार्गी पंडित

हालांकि, चिंटू ने इस पर कहा कि प्रीति के साथ मेरी ऑन स्‍क्रीन केमेस्‍ट्री फिल्‍म रिलीज से पहले ही इतनी पसंद आ रही है, जो हमारे लिए अच्‍छी बात है। हम अच्‍छे दोस्‍त हैं और इस फिल्‍म के लिए हमने खूब मेहनत की है। इससे पहले भी प्रीति के साथ मैंने काम किया है, मगर इस बार वे मेरी फिल्‍म की लीड एक्‍ट्रेस हैं। ऐसे में उनके साथ हमारी केमेस्‍ट्री बननी ही थी, लेकिन जिस तरह से फोटो और फिल्‍म के ट्रेलर को देख कर लोगों का रिस्‍पांस आया है। उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि मेरी यह फिल्‍म ब्‍लॉक बस्‍टर होने वाली है, जो मेरे भोजपुरिया दर्शकों का प्‍यार है।

फिल्‍म माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही  के निर्माता नरेश प्रजापति और राधे गोविन्द गुप्ता व निर्देशक एस मल्‍लेश हैं। फिल्‍म में में प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ और प्रीति ध्‍यानी के अलावा निशा दुबे, सुशील सिंह, प्रीति सिंह, मनोज टाइगर,प्रकास जैश,महेश आचार्या, मंटू लाल, रत्नेश बरनवाल, प्रेम दुबे, सोनू पांडेय, विरेंदर झा, बबलू खान, राजू सिंह माही, यामिनी जैन, परितोष और लाल जी यादव मुख्‍य भूमिका में हैं।

ये भी पढ़ें: पवन सिंह ने की अक्षरा सिंह की बुरी तरह पिटाई

प्रचारक संजय भूषण पटियाला और लेखक लालजी यादव हैं। छायांकन महेश वेंकट और एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर महेश उपाध्याय हैं। संगीत छोटे बाबा का और गीत श्‍याम देहाती, विनय निर्मल, सुमित चंद्रवंशी का है। एक्‍शन एस मल्‍लेश और कोरियोग्राफी राम देवन, संजय कोर्वे व कानू मु‍खर्जी ने की है। संकलन विकास पवार, धरम सोन, आर्ट नजीर शेख, कलर हुसैन खान, वीएफएक्‍स आचल श्री पिर्क्‍चस का है। वहीं, डी आई फिक्‍शन पोस्‍ट प्रोडक्‍शन प्रा. लि. (बांद्रा) और प्रोमो एडिटर विकास पवार हैं।

NO COMMENTS

आपन राय जरूर दींCancel reply

Exit mobile version