
भोजपुरी पत्रकारिता में अपनी पहचान बना चुके कुलदीप को भोजपुरी के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए मॉरीशस सरकार ने कर्मोयोगी सम्मान से सम्मानित किया है। पिछले 29 अक्टूबर से 5 नवंबर तक मॉरीशस में हुए अंतराष्ट्रीय भोजपुरी सम्मेलन में कुलदीप श्रीवास्तव को विशेष रूप से सरकार ने बुलाया था। गौरतलब है कि जहां पर देश-विदेश की मीडिया की हुजूम उमड़ी हो, वहां पर कुलदीप श्रीवास्तव ने अपने जूनुन व भोजपुरी की सकारात्मक रिपोर्टिंग के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। भोजपुरी पंचायत के संपादक कुलदीप श्रीवास्वत सहित सभी पत्रकारों को मॉरीशस के सांस्कृत व कला मंत्री मुकेश्वर चुन्नी ने सम्मानित किया। इस दौरान कुलदीप ने आयोजित कार्यक्रम में अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया। सप्ताह भर चले इस कार्यक्रम में भोजपुरी साहित्य, कला व संस्कृति की धूम रही।