भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।
Home Bhojpuri Film Industry News Bhojpuri Film News | भोजपुरी मूवी मसाला खेसारीलाल यादव की बेटी कृति ने कहा – मेरे पापा हैं बेस्‍ट

खेसारीलाल यादव की बेटी कृति ने कहा – मेरे पापा हैं बेस्‍ट

0
खेसारीलाल यादव की बेटी कृति

सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव की बेटी कृति यादव को अपने पापा से बेहद प्‍यार है। यही वजह है कि दोनों बाप – बेटी की खूब जमती है। अभी हाल ही में कृति ने अपने बर्थडे पार्टी के दौरान पापा की जमकर तारीफ की।

कृति ने कहा कि मेरे पापा वर्ल्‍ड में सबसे बेस्‍ट हैं। कृति ने सी व्यू फिल्म्स और क्रिएटर्स लैब के बैनर तले बनी भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्‍म दबंग सरकार में खेसारीलाल यादव के लुक पर कहा कि मेरे पापा रियल लाइफ में काफी स्‍वीट हैं, मगर फिल्‍म दबंग सरकार में उनका लुक बेहद आकर्षक है।

मैं पापा को देख कर इंस्‍पायर होती हूं। पापा की फैन फॉलोइंग काफी लंबी है, मगर उनकी सबसे बड़ी फैन मैं हूं और पापा से बहुत प्‍यार करती हूं। इसलिए मैं चाहती हूं कि उनकी फिल्‍म ‘दबंग सरकार’ को खूब सक्‍सेस मिले।

खेसारीलाल यादव की बेटी कृति
खेसारीलाल यादव की बेटी कृति

कृति यादव भी भोजपुरी स्‍क्रीन पर अपना डेब्‍यू कर चुकी हैं और उसमें कृति ने निर्माता – निर्देशक को अपने अभिनय से चौंका दिया था। कृति ने उस फिल्‍म में भी खेसारीलाल यादव की बेटी का किरदार निभाया था। तब कृति ने कहा था कि उन्‍हें अपने पापा से एक्टिंग की गुर सीखने को मिलते हैं और वे भविष्‍य में एक सफल अभिनेत्री बनना चाहती हैं। कृति की अदाकारी के सभी कायल हैं, मगर वे स्‍कूल की वजह से सिनेमा को कंटीन्‍यू नहीं कर रही हैं, क्‍योंकि वे पढ़ना भी खूब चाहती हैं।

मालूम हो कि यह खेसारीलाल यादव स्टारर भोजपुरी फ़िल्म दबंग सरकार इस दशहरा रिलीज हो रही है। इसको लेकर फिल्‍म के निर्माता दीपक कुमार ने जोर – शोर से लगे हैं।

ये भी पढ़ें: खेसारीलाल यादव बनेंगे कुली नंबर 1

फिल्‍म के प्रोड्यूसर निर्माता दीपक कुमार और राहुल वोहरा, निर्देशक योगेश राज मिश्र, को-प्रोड्यूसर दिनेश तिवारी और प्रचारक संजय भूषण पटियाला व आनंद कृष्‍णा है।

दबंग सरकार के मुख्य कलाकार

फिल्‍म में खेसारीलाल यादव, आकांक्षा अवस्‍थी, संजय पांडेय, समर्थ चतुर्वेदी, विवेक सिंह, और दीपिका त्रिपाठी के अलावा जयशंकर पांडेय, सुभाष यादव, अनूप अरोरा, विनय तिवारी, कृष्‍णा कुमार, अजय सिंह, प्रदीप कुमार, आयुषी तिवारी, संदीप यादव नजर आयेंगे।

लेखक मनोज पांडेय, संगीतकार धनंजय मिश्रा हैं।

फिल्‍म के कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और अरूण राज हैं और डीओपी अमिताभ चंद्रा और रविंद्र नाथ गुरू का है।

NO COMMENTS

आपन राय जरूर दींCancel reply

Exit mobile version