भोजपुरी सिनेमा की एकमात्र अदाकारा जिन्हें भोजपुरी सिनेजगत में “आईटम क्वीन” व “डांसिंग स्टार” के खिताब से नवाजा गया है। इन दिनों वे अपनी चंचल अदा व मोहक नृत्य एवं सरल स्वाभाव से नित नए रिकॉर्ड बनाती जा रहीं हैं। आईटम क्वीन सीमा सिंह ने अपने नौ साल कॅरियर में जहाँ कई अवार्ड व स्मृति चिन्ह के साथ साथ नौ बड़े अवार्ड अपने नाम कर एक रिकॉर्ड बना ली हैं। इसी कड़ी में एक रिकॉर्ड यह भी है कि सीमा सिंह एक ही साल में चैथी बार 2 दिसंबर को दोहा के एसियन टाउन, सनाया में भोजपुरी – नेपाली मेगा स्टार नाईट में अपने मोहक अदाओं का जादू चला कर भोजपुरी सिनेप्रेमियों का मनोरंजन की हैं। इस शो में इनके चाहने वाले हजारों की तादाद शामिल हुए थे, जिन पर उन्होंने खूब लुभाया है। दोहा वेव्स एवं जीविका फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड एसोसिएट इस शो के आयोजक एम.थॉयइब और फिल्म निर्माता मधुवेंद्र राय थे। इस रंगारंग कार्यक्रम में डांसिंग स्टार सीमा सिंह के साथ भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, युवा दिलों की धड़कन अरविन्द अकेला कल्लू, राजीव मिश्रा, सिनेतारिका व गायिका निशा दूबे, अभिनेत्री काजल राघवानी, ऋतू सिंह, मधु शर्मा, पूनम दूबे, प्रियंका महाराज, शिविका दीवान आदि ने परफॉर्म किया साथ ही नेपाली सुपरस्टार राजेश हमाल, आर्यन सहगल तथा पॉप सिंगर स्मृति पोखरल संगीतप्रेमियों के बीच अपनी कला व अदा प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किये हैं।
बताते चलें कि पिछले साल के अंतिम माह में 18 दिसंबर 2015 को सीमा सिंह ने शो किया था। जिसके आयोजक नऊफल थे। उसके बाद दूसरा शो 4 मार्च 2016 को तोएब और मधुवेंद्र राय के आयोजन में की थी। तीसरा 7 जुलाई 2016 को कल्याण जी के आयोजन में हुआ था। अब 2 दिसंबर 2016 के शो आयोजक एम.थॉयइब और फिल्म निर्माता मधुवेंद्र राय थे।
गौरतलब है कि आईटम क्वीन सीमा सिंह फिल्मों की शूटिंग के साथ साथ समय पर अपने चाहने वालों के बीच लाईव शो करती रहती हैं। अब तक भोजपुरी फिल्मों के लगभग 500 गानों में वे अपने मोहक नृत्य का जलवा बिखेर चुकी हैं। अभी हाल ही में बर दुबई स्थित रॉयल स्कॉट होटल में आयोजित ’अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी कॉन्फ्रेंस’ में सीमा सिंह ने भोजपुरी सिनेमा का प्रतिनिधित्व कर एक नया कीर्तिमान स्थापित की हैं। वहाँ पर उन्हें ’डांसिंग क्वीन’ का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। दुबई में दूसरी बार अवार्ड लेने वाली भोजपुरी सिनेमा की वे पहली अदाकारा हैं।