भोजपुरी सिनेप्रेमियों के लिये नये वर्ष की शुरुआत में बहुत ही हर्ष की बात है कि भोजपुरी सिनेमा में अच्छे फिल्मों के निर्माण की श्रृंखला में अच्छे फिल्म मेकर की पहल में फिल्म निर्माता रामअवध वी प्रजापति अग्रणी कदम रख रहे हैं। जिनकी सोच है हमेशा स्वस्थ मनोरंजकपूर्ण सपारिवारिक भोजपुरी फिल्म का निर्माण करते रहना, ताकि माँ-बाप, बहु, बेटा-बेटी सहित घर के सभी सदस्य एक साथ बैठकर पूरी फिल्म देख सकें। इनका कहने में नहीं करने में विश्वास है। इनकी कथनी और करनी दोनों एक ही है। ऐसी सोच वाले फिल्म मेकर का भोजपुरी फिल्म इन्डस्ट्री को तहेदिल से स्वागत करनी चाहिए। राम इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म स्वर्ग का निर्माण तकनिकी रूप से हर एक पहलु पर बारीकी से ध्यान रखकर किया जा रहा है। इस भोजपुरिया ‘स्वर्ग’ को उम्दा तकनिकी से सजाने की जिम्मेदारी ली है कुशल निर्देशक शाद कुमार ने। जबकि फिल्म की कहानी को लिखा है लालजी यादव ने। संगीत छोटे बाबा का है। छायांकन नंदलाल चौधरी का है। कला नाजिर खान व नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ हीरा यादव का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकारों में युवा दिलों की धड़कन अरविन्द अकेला कल्लू, स्टाईलिश स्टार आदित्य मोहन, प्रिया शर्मा, निशा दूबे, अभिलाषा, संजय पाण्डेय, गोपाल राय, अनूप अरोड़ा, किरण यादव, पल्लवी आदि की मौजूदगी है। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के विभिन्न रमणीय स्थलों पर की जा रही है।