भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।
Home Bhojpuri Film Industry News Bhojpuri Film News | भोजपुरी मूवी मसाला भोजपुरी का पहला डिजिटल “भोजपुरीनामा डॉट कॉम” को बेस्ट विडियो पोर्टल का...

भोजपुरी का पहला डिजिटल “भोजपुरीनामा डॉट कॉम” को बेस्ट विडियो पोर्टल का अवार्ड दिया गया

0

आपकी आवाज़ फाउन्डेशन द्वारा आयोजित 8वाँ प्रेस मीडिया अवार्ड में भोजपुरी सिनेमा और फिल्म निर्माताओं के उत्थान हेतु अग्रसर भोजपुरी का पहला डिजिटल चैनल “भोजपुरी नामा डॉट कॉम” को “बेस्ट विडियो पोर्टल” के लिए इस डिजिटल चैनल के सी एम डी – अलोक सिंह, राजन सोनी, अमित चौरसिया, ओमप्रकाश सिंह व पंकज पाण्डेय को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया तथा रामचन्द्र यादव को “बेस्ट न्यूज़ रिपोर्टर” का अवार्ड दिया गया।

यह आयोजन आपकी आवाज़ फाउन्डेशन के संस्थापक “अंजन गोस्वामी” ने शुक्रवार 21 जून को मुम्बई स्थित इस्कान अडोटोरियल (हरे रामा हरे कृष्णा मन्दिर) जुहू में किया। इस अवसर पर फिल्म, सीरियल, भोजपुरी इण्डस्ट्री और मीडिया से जुड़े तमाम लोगों ने ये अवार्ड हासिल करने के लिए बधाईयां दी। भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, पवन सिंह, खेशारीलाल यादव, हैदर काजमी, पंकज केसरी, सुदीप पाण्डे, संगीता तिवारी, अपूर्वा बिट, राहुल सिंह, मधु शर्मा, माया यादव, इंदु सोनाली , नूरी शेख (लड़ाई फेम) और योगेश लखानी सहित फिल्म, सीरियल, भोजपुरी इण्डस्ट्री और मीडिया के तमाम लोग इस अवसर पर वहां मौजूद थे जिन्हें अलग-अलग क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। सुनील पाल, दिलीप सेन और श्रवण राठौड को भी सम्मान प्राप्त हुआ। हिंदी सिनेमा के हिमांशु झुन्झुनवाला तथा भोजपुरी के संजय भूषण पटियाला को बेस्ट पी आर ओ का आवर्ड दिया गया। राहुल राय, राकेश बेदी, मोनिका बेदी, राजन वर्मा, सूरज कुमार शर्मा, ज़ेबा साजिद, सिंगर पूर्णिमा, सिंगर शबाब साबरी, टीपी अग्रवाल, अभय सिन्हा, असलम शेख, नरेन्द्र गुप्ता, मीनाक्षी शर्मा, गिरीश वानखेड़े (सिनेमैक्स), राकेश सिंह(एडवोकेट), डेंटिस्ट डा. वचन शेट्टी, दीपाली (पेनिनसुला ग्राण्ड होटल), अरुण बख्शी, टीनू वर्मा, ओमकार नाथा, बेबी प्रेरणा, आर.जे. आलोक, आर.जे. प्रेम यादव, उषा मलासी, लिपिका वर्मा, वरुंदा, एकता जैन, दीपक रुइया, इकबाल परवेज, हरी कृष्णा, विकास राधेश्याम सहित और बहुत से लोगों को अलग-अलग क्षेत्रों के लिए सम्मानित किया गया।

NO COMMENTS

आपन राय जरूर दींCancel reply

Exit mobile version