
पुस्तकालय के सचिव श्री अल्योशा प्रकाश को मैंने १५१ भोजपुरी साहित्य की पुस्तके तथा १०१ पत्रिकाये समर्पित की। कार्यक्रम का संयोजन गजलकार कुमार नयन ने किया ! रामेश्वर प्रसाद वर्मा , दीपनारायण सिंह , शिव बहादुर पाण्डेय प्रीतम , रामेश्वर मिश्रा विहान , डॉ महेंद्र , डॉ एस सी पाठक , डॉ राजेश कुमार , नमो नारायण पाण्डेय , सुरेश संगम ,दीपचंद दास , ओम प्रकश केशरी पवन नंन्दन , सुखदेव राय , जीतेन्द्र मिश्रा समेत अनेक विद्वानो ने संगोष्ठी में अपने विचार रखे।