लगभग 18 भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके राधे कुमार पहली बार मुख्य खलनायक के भूमिका में नज़र आने वाले हैं फ़िल्म मेरी बिटिया में। पिता-पुत्री की संवेदनशील व मर्मस्पर्शी रिश्तों को दिल की गहराइयों तक छू लेने वाली कहानी को प्रस्तुत करने वाली इस फ़िल्म के निर्माता हैं दीपक शाह।
एक प्रेस कांफ़्रेस में राधे कुमार ने ये पुष्टि किया है कि आज मैं जो भी हूँ बड़े भाई यश कुमार जी के बदौलत हूँ जो भी थोड़ा बहुत सीखा हूँ उनसे ही सीखा हूँ। और मेरी बिटिया फ़िल्म समाज को अच्छा संदेश देने वाली फिल्म है पिता और पुत्री की ऐसी मोहब्बत देखनो को मिलेगा इस फ़िल्म में जो आजतक आप लोगों ने किसी फिल्म में नही देखा होगा। इस फ़िल्म के
निर्देशक हैं सुजीत वर्मा, कहानी यश कुमार व एस. के चौहान की है। स्क्रीनप्ले व डायलॉग एस. के चौहान ने लिखा है।
ये भी पढ़ें: पवन सिंह और ख्याति अभिनीत फिल्म बलमुआ तोहरे खातिर 27 जुलाई को प्रदर्शित होगी
फ़िल्म को मधुर संगीत से सजाया है धनंजय मिश्रा व अविनाश झा “घुंघरू” ने। गीतकार हैं भोजपुरी के महान रचनाकार प्यारे लाल यादव “कवि जी”, आज़ाद सिंह, व मुन्ना दुबे। छायांकन आर. आर. प्रिंस, नृत्य कानू मुखर्जी, राम देवन, पप्पू खन्ना, मारधाड़ दिलीप यादव, कला अंजनी तिवारी का है। कार्यकारी निर्माता हैं मोनू उपाध्याय।
फ़िल्म में मुख्य कलाकार यश कुमार, प्रीति सिंह, राधे कुमार, उधारी बाबू, ब्रजेश त्रिपाठी, अनूप अरोरा, अमित शुक्ला, श्यामली श्रीवास्तव, वर्षा तिवारी, अदिति मिश्रा, मन्नत शर्मा, दिव्या शर्मा, मनोज मोहानी, मिंटू सिंह, नौशाद शेख, एवं मेहमान कलाकार के भूमिका में हैं अंजना सिंह।