आर एस फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही अभिनेता आर एस तिवारी की फ़िल्म साजन की बाहो में की शूटिंग 21 मार्च से गुजरात के सिलवासा, वापी, दमन में की जाएगी। इस फिल्म के सभी गाने कि रिकॉर्डिंग हो चुकी है, इस फ़िल्म में कूल 8 गाने है। हिंदी फिल्मो कि मशहूर अभिनत्री रेनुजा सिंह को इस फ़िल्म के मुख्य नायिका के लिए अनुबंधित किया गया है। आर एस तिवारी कि इससे पहले फ़िल्म दिल हो गइल कुर्बान कि पूरी शूटिंग गुजरात में कि गई थी, इस फ़िल्म ने पुरे भारत में अच्छा व्यवसाय किया था। साजन की बाहो में की कहाँनी पूरी तरह रोमेंटिक फ़िल्म है .जो बिहार के पॄष्टभूमि पर आधारित है। यह फ़िल्म बिहार के एक ऐसे गायक पर आधारित है जो इस दुनिया में नहीं है, उनके जीवन के उप्पर घटित घटनाओ पर आधारित है .इस फ़िल्म के गाने काफी कर्णप्रिय है .साजन की बाहो में कि अभिनेत्री रीता राय पहले बार भोजपुरी फ़िल्म में बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। फ़िल्म के निर्माता राजनारायण तिवारी ने बताया कि इस फ़िल्म के सभी कलाकारो का चयन बहुत ही सोच समझकर कहाँनी को ध्यान में रखकर किया गया है इस फ़िल्म को देखने के बाद दर्शक मनोरंजन के साथ साथ कुछ ऐसे गुण सीखेंगे जिससे उनकी लाइफ में और ज्यादा उजाला होगी। भोजपुरी फिल्मो का भविस्य काफी उज्जवल है और मैं ऐसे कलाकरो को मोका देना चाहता हु जिनके पास टेलेंट तो है पर काम नहीं है, वाले मसहूर डांसर चन्दन राजपूत भोजपुरी में बतौर एक्टर अपनी शुरुआत कर रहे है। इस फ़िल्म में कुल आठ गाने है
निर्माता – राजनारायण तिवारी,निर्देशक -बलजीत सिंह,स्टोरी स्क्रीनप्ले -सुनील आशिक़, संगीत दामोदर राव, गीत -राजेश मिश्रा, हिरीशचंद पिंटूगिरी, सिंगर -कल्पना, इंदु सोनाली, मोहन राठौर, रुपेश मिश्रा, कुमार सानु, लाली मिश्रा, दामोदर राव, खुसबू जैन, फाइट- हिरा यादव और पी .आर ओ संजय भूषण पटियाला है। फ़िल्म के मुख्य कलाकार आर एस तिवारी, रेनुजा सिंह, चन्दन राजपूत, रीता राय, दामोदर राव, पिंटू गिरी, सीमा सिंह, गोपाल राय
भोजपुरी फ़िल्म साजन की बाहो में की शूटिंग 21 मार्च से शुरू होगी