भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।
Home Bhojpuri Film Industry News Bhojpuri Film News | भोजपुरी मूवी मसाला फिल्म गदर की सक्सेस पार्टी धूमधाम से मनाया गया

फिल्म गदर की सक्सेस पार्टी धूमधाम से मनाया गया

0
ग़दर की सक्सेस पार्टी धूमधाम से मनाया गया
ग़दर की सक्सेस पार्टी धूमधाम से मनाया गया

इन्द्रा फिल्म्स इंटरनेशनल प्रस्तुत इन एसोसिएट विजय लक्ष्मी फ़िल्म इंटरनेशनल प्रस्तुत एवं राजपूत फ़िल्म फैक्टरी कृत भोजपुरी फ़िल्म गदर ने जो धमाल बॉक्स ऑफिस पर मचाया है उससे पूरा भोजपुरी सिनेमा जगत बहुत खुश है। सुपरस्टार पावन सिंह की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म गदर ने कई सालों के भोजपुरी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया इतिहास रच कर जो कीर्तिमान स्थापित किया उसी के उपलक्ष्य में सक्सेस पार्टी का आयोजन मुंबई में कर पार्टी को धूमधाम से मनाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार ईद के त्यौहार पर बिहार में रिलीज की गई भोजपुरी फ़िल्म ग़दर ने पहले सप्ताह में ग्रास 1 करोड़ 14 लाख का व्यवसाय की है साथ दूसरे सप्ताह में भी रिकॉर्ड व्यवसाय के साथ-साथ शानदार सफलता का परचम लहरा रही है। वाकई यह भोजपुरी सिनेजगत के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है। इस फिल्म मे यंग्रीयंग मैन पवन सिंह आयरनमैन के रूप मे दर्शकों के दिल अलग छाप छोड़ी है। यंग खलनायक राजू सिंह माही और उमेश सिंह का खल रूप भी दर्शकों को खूब पसंद आया है। फिल्म के गीत संगीत भी बहुत कर्णप्रिय होने से संगीतप्रेमी बरबस ही गुनगुनाते रहते है। फाइट मास्टर हीरालाल यादव ने बहुत ही उम्दा और खतरनाक स्टंट करवाया है।

ग़दर की सक्सेस पार्टी के इस ख़ुशी के मौके पर फ़िल्म निर्माता संजय सिंह राजपूत, बब्लू गुप्ता, विनोद सिंह, सुनील मौर्या, संतोष सिंह, यादव जी, रितेश ठाकुर और राजू सिंह तथा निधि झा, प्रिया शर्मा, शबा खान, नेहा श्री, रिया, सोनिया मिश्रा आदि मौजूद होकर फ़िल्म की सफलता के मौके पर पार्टी को यादगार बनाते हुए जश्न मनाया।

इस फ़िल्म को बिहार में जानेमाने वितरक डॉक्टर सुनील ने प्रदर्शित किया है, जिसका सफल प्रदर्शन लगातार जारी है। इस फ़िल्म के निर्माता भूपेंद्र बिजय सिंह बब्लू एम गुप्ता व रवि सिंह राजपूत हैं, वही निर्देशक रमाकांत प्रसाद है। फिल्म में मुख्य भूमिका में सुपरस्टार पवन सिंह के साथ नेहा सिंह, राजू सिंह माही, निधि झा, सुशील सिंह, उमेश सिंह, हीरा यादव, सीमा सिंह, अनूप लोटा, यादुवेन्द्र यादव, रोहन सिंह राजपूत आदि हैं।
इस शुभ अवसर पर इन्द्रा म्यूजिक तथा इन्द्रा एक्टिंग इंस्टिट्यूट की उदघोषणा की गई। जिससे प्रशिक्षण प्राप्त कर नये कलाकार अपनी अभिनय कला को और अधिक सँवार पाएंगे।

NO COMMENTS

आपन राय जरूर दींCancel reply

Exit mobile version