
फिल्म में गाने अच्छे है जिनके गीतकार सुजीत कुमार पप्पू ,जितेंद्र कुमार ‘सुमन,रिंकू भारती है और संगीत विनय विनायक द्वारा दिया गया है .फिल्म रोमांटिक लव स्टोरी से भरी है इसलिए फिल्म में कई गाने रोमांटिक है जो आज कल युवा पीढ़ी की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया गया है.जिसे लोग जरूर पसंद करेंगे .फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू की जाएगी।
निर्माता-संतोष पटेल,लेखक /निर्देशक-जितेंद्र कुमार ‘सुमन’,गीतकार- सुजीत कुमार पप्पू ,जितेंद्र कुमार ‘सुमन,रिंकू भारती ,संगीत-विनय विनायक ,कोरिओग्राफर -महेश आचार्य ,राजेश शर्मा।
मुख्य कलाकार -अजित आनंद ,मोहिनी घोष,बृजेश त्रिपाठी,पूजा सिंह,रानी चोपड़ा,मुस्कान दिना नाथ ,बल्लू बलराम,शरद सिन्हा,रूपं सिंह इत्यादि .