भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।
Home Bhojpuri Film Industry News Bhojpuri Film News | भोजपुरी मूवी मसाला भोजपुरी फिल्म दारू को मिला सेंसर बोर्ड से ‘ए’ प्रमाण पत्र

भोजपुरी फिल्म दारू को मिला सेंसर बोर्ड से ‘ए’ प्रमाण पत्र

0
भोजपुरी फिल्म दारू को मिला सेंसर बोर्ड से 'ए' प्रमाण पत्र
भोजपुरी फिल्म दारू को मिला सेंसर बोर्ड से 'ए' प्रमाण पत्र

बनवासी फिल्म एंटरटेनमेंट एण्ड म्यूजिक कृत भोजपुरी फिल्म दारू को सेंसर बोर्ड ने “ए” प्रमाण पत्र के साथ पास कर दिया। बिहार में जारी शराबबंदी को मुख्य बिन्दु बनाकर बनायी गयी इस फिल्म के लेखक-निर्माता-निर्देशक संतोष कुमार हैं। संतोष अभिनेता भी हैं और इस फिल्म के नायक भी वही हैं। इनके साथ अन्य कलाकार हैं-बबली, जीतेन्द्र यादव, नागेन्द्र यादव, अजीत, मोनिका, मिथिलेश इत्यादि। यह दो जिगरी दोस्तों की दास्तान है, जो दारू पी-पी कर अपनी घर गृहस्थी बर्बाद कर बैठते हैं। शराब आदमी को क्या-क्या दिन दिखाती है, इसका बेबाक चित्रण है- भोजपुरी फिल्म दारू में। यह एक संदेशपरक सामाजिक फिल्म है, जो युवाओं में, विशेषकर नशेड़ियों और दारूबाजों के बीच अपना प्रभाव जरूर छोड़ेगी ।

भोजपुरी फिल्म दारू में गीत-संगीत भी अच्छे हैं। विजेन्द्र जख़्मी के गीतों के लिए संजीत तन्हा व पप्पू बाबा ने मधुर संगीत दिया है। नृत्य निर्देशक प्रीतम अधिकारी, सम्पादन सन्नी सिन्हा तथा छायांकन संतोष सावन का है।

फिल्म की पूरी शूटिंग रोहतास (बिहार) की तराई व अन्य आसपास के लोकेशनों पर की गयी है। यह फिल्म शीघ्र ही सर्वत्र प्रदर्शित होगी।

NO COMMENTS

आपन राय जरूर दींCancel reply

Exit mobile version