
फिल्म निर्देशक त्रिलोकी चौधरी की यह पहली भोजपुरी फिल्म है, इसके पहले उन्होंने कई हिंदी फिल्मो को निर्देशित किया है इस फिल्म की पूरी शूटिंग मुंबई में की गई है. यह फिल्म पूरी तरह से कॉमेडी फैमिली ड्रामा फिल्म है इस फिल्म में कुल 9 गाने है सारे गाने युवा पीढ़ी के मनोरंजन को ध्यान में रखकर बनाया गया है, उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शको को बहुत पसंद आयेग क्योँकि अब तक भोजपुरी फिल्मो में कॉमेडी नाम मात्र के लिए होता है पर यह फिल्म पूरी कॉमेडी है।
इस फिल्म के निर्माता जे .ऐ.एह्सानी, निर्देशक त्रिलोकी चौधरी, गीतकार विनय बिहारी, संगीत-राजेश गुप्ता, सिनेमेटोग्राफर निमेश और पी.आर. ओ संजय भूषण पटियाला हैं।