ईद पर चेन्नई एक्सप्रेस से भिड़ेगा बलमा बिहार वाला

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार खड़ी हो और पटरी पर भले ही दूर दूर तक हरी बत्ती ही नज़र आ रही हो लेकिन बलमा बिहार वाला उस से भिडंत के लिए तैयार हो चुकी है . यानि की इस ईद पर शाहरुख खान को कम से कम बिहार में तो कडा मुकाबला मिलने वाला है . जी हाँ , भोजपुरी में इस साल की सबसे चर्चित फिल्म बलमा बिहार वाला ईद के अवसर पर ही सम्पूर्ण भारत में एक साथ रिलीज़ हो रही है . आकाश फिल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता रितेश कुमार ठाकुर, सह निर्माता राहुल साहनी व दीपक सिंह व लेखक निर्देशक विष्णु शंकर बेलु हैं. भूपेंद्र कुमार सिंह कृत व उदय शंकर सिंह प्रस्तुत इस फिल्म में सुपर स्टार खेसारी लाल व चर्चित अदाकारा अक्षरा सिंह की रोमांटिक जोड़ी है . फिल्म के अन्य मुख्य कलाकारों में प्रिया शर्मा, काजल सिंह, हीरा यादव, मिथिलेश अविनाश , कौशल, पूनम दुबे, विष्णु शंकर बेलु व नवोदित विकेश सिंह है . भोजपुरी फिल्म जगत की इस सबसे हॉट फिल्म में वो सारे मसाले मौजूद हैं जिसके आकर्षण में भोजपुरिया दर्शक फिल्म देखने टूट पड़ते हैं . कर्णप्रिय गीत बलमा बिहार वाला का मजबूत पक्ष है जिसे संगीतबद्ध किया है छोटे बाबा ने जबकि उसे स्वरबद्ध किया है प्यारेलाल कवी, कृष्णा बेदर्दी, मुन्ना दुबे, अशोक सिन्हा व आज़ाद सिंह ने . फिल्म का पट कथा व संवाद लेखन किया है मनोज के . कुशवाहा ने . भोजपुरी में शाहरुख खान की ही तरह इमेज रखने वाले खेसारी लाल ने इस फिल्म में अपने अभिनय क्षमता का गजब का परिचय दिया है . अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ उनकी रोमांटिक जोड़ी शाहरुख़ काजोल की जोड़ी की याद दिलाएगी . निर्देशक विष्णु शंकर बेलु के अनुसार बलमा बिहार वाला भोजपुरी के हर वर्ग के दर्शको की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया गया है . निर्माता रितेश ठाकुर के अनुसार , फिल्म में एक कलाकार के संघर्ष व दर्द के साथ साथ झूठे इल्जाम से निकलने की प्रक्रिया का बखूबी चित्रण किया गया है .
बहरहाल , फिल्म जगत से जुड़े लोग भी मानते हैं की चेन्नई एक्सप्रेस भले ही मल्टीप्लेक्स में अपना जलवा दिखायेगी पर सिंगल स्क्रीन में बलमा बिहार वाला का ही जोर रहेगा .

आपन राय जरूर दीं