भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।
Home Bhojpuri Film Industry News Bhojpuri Film News | भोजपुरी मूवी मसाला 14 सितंबर को पवन सिंह की लोहा पहलवान होगी रिलीज़

14 सितंबर को पवन सिंह की लोहा पहलवान होगी रिलीज़

0
पवन सिंह की फिल्म लोहा पहलवान

पवन सिंह की बहु प्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म लोहा पहलवान 14 सितंबर को बिहार, झारखंड, मुंबई और गुजरात में प्रदर्शित होने वाली है। इसके अलावा 2 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी प्रदर्शित की जाएगी।

इस फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा बिना एक भी कट के यू ए सर्टिफिकेट दिया गया है। फ़िल्म का ट्रेलर सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल से पहले ही रिलीज हो चुका है।

ये भी पढ़ें: रवि किशन की फिल्‍म सनकी दरोगा को मिली अच्छी शुरुआत

पवन सिंह की फिल्म लोहा पहलवान
पवन सिंह की फिल्म लोहा पहलवान

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ओनर रत्नाकर कुमार हैं, जिन्होंने इस फिल्म का म्यूजिक एवं आल डिजीटल राईट्स लिया है। लक्ष्मी गणपति फिल्म्स एवं निषाद प्रोडक्शन के बैनर तले भोजपुरी फिल्म लोहा पहलवान का निर्माण उच्च तकनिकी के साथ हर एक पहलू पर बहुत ही बारीकी से ध्यान देकर किया गया है।

फिल्म के निर्माता एम. रमेश व्यास एवं संजय निषाद हैं। फिल्म के निर्देशक इकबाल बख्श हैं। सह निर्माता सुशील सिंह तथा लेखक व कार्यकारी निर्माता प्रकाश जैस हैं। भोजपुरी माटी की महक को देश दुनियां में फैलाने के लिए बनाई गई यह फिल्म दर्शकों के मनोरंजन के साथ साथ समाज में संदेश भी देगी। फ़िल्म लोहा पहलवान में पवन सिंह पहली बार पहलवानी करते हुए नज़र आयेंगे। इस फिल्म में पवन सिंह के साथ नवोदित अदाकारा पायस पंडित अपना फिल्मी सफर शुरू कर रही हैं।

ये भी पढ़ें: पवन सिंह और संभावना सेठ एक साथ फिल्म शेर सिंह में

संगीतकार छोटेबाबा ने बहुत ही मधुर संगीत बनाया है। गीत लिखे हैं मनोज मतलबी, आजाद सिंह, मुन्ना दूबे, सुमित सिंह चन्द्रवंशी ने। छायांकन के. वेंकेट महेश, नृत्य रिक्की गुप्ता व राम देवन, मारधाड़ हीरालाल यादव, कला मनीष शिर्के, संकलन कुणाल प्रभु का है।

लोहा पहलवान के मुख्य कलाकार

फिल्म के मुख्य कलाकार पवन सिंह के साथ पायस पंडित, प्रकाश जैस, दीपक सिन्हा, देव सिंह, धामा वर्मा, जफ़र खान, श्रद्धा नवल, पुष्पक चावला, संतोष पहलवान एवं सुशील सिंह हैं। विशेष नृत्य आईटम क्वीन सीमा सिंह व ग्लोरी मोहन्ता का है।

NO COMMENTS

आपन राय जरूर दींCancel reply

Exit mobile version