पिछले साल की सुपर हिट फिल्म “भाई जी” से बतौर नायक अपना फ़िल्मी करियर शुरू करने वाले वाले अभिनेता “विशाल तिवारी” अब भोजपुरी सिनेमा का एक अभिन्न अंग बन गये हैं। और अब दिन ब दिन एक बढ़कर एक सशक्त भूमिका वाले किरदार कई फिल्मों में निभा रहे हैं। गौरतलब है कि बक्सर, बिहार के मूल निवासी *विशाल तिवारी* ने बतौर फिल्म निर्माता *फूल बनल अंगार* से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री कदम रखा था, साथ हीफिल्म की पूरी टीम के जोर देने पर उन्होंने इस फिल्म में बतौर अभिनेता एक छोटी सी भूमिका निभायी थी जिससे उनके मन में कैमरा फेस करने का आत्मबिश्वास बढ़ा औरउसके बाद उन्होंने फिल्म भाई जी से पूर्ण रूप से बतौर नायक सिनेमा के रुपहले परदे पर पदार्पण किया और सिनेप्रेमियो के पसंदीदा बन जाने के बाद एक फिर से अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म *लड़ाई* के माध्यम से सिने प्रेमियो से रूबरू होनेवाले हैं।
इसके अलावा पूर्वा प्रोडक्शन की फिल्म “चरणों के सौगंध” में भी बतौर नायक जाँबाज़ पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नज़र आने वाले हैं, जिसके निर्माता-सूर्यकान्त एवं निर्देशक- बाली जी हैं। केन्द्रीय भूमिका निभा रहे हैं, “विशाल तिवारी” के अलावा खेसारी लाल यादव, शुभी शर्मा,काजल राघवानी, सी पी भट्ट, बिपिन सिंह, रंजीत सिंह, प्रिया सिंह, सिराज भगत, परितोष कुमार तथा सोनू झा। इस फिल्म की उन्होंने अभी हाल ही में अपने हिस्से की डबिंग समाप्त की है।
“चरणों के सौगंध” में जाँबाज़ पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में “विशाल तिवारी”