खलनायक नीरज यादव छाये भोजपुरी फिल्मो में

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

जिस तरह किसी भी फिल्म में एक हीरो की भूमिका और किरदार बेहद अहम् होता है उसी प्रकार फिल्म में एक विलन भी काफी अहम् किरदार होता है, आज हम बात कर रहे है एक ऐसे कलाकार की जिन्होंने अपने खलनायकी वाली भूमिका से कई फिल्मो में तारीफे बटौरी है और दर्शको का मनोरंजन किया है। कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मो में अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है नीरज ने निर्देशक आनंद घटराज द्वारा निर्देशित की गयी फिल्म ‘प्रतिघात’ में जबरजस्त एक्शन के साथ नीरज यादव में अपनी बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया जिसे दर्शको ने फिल्म देखने के बाद काफी सराहा ‘प्रतिघात’ के बाद रवि सिन्हा की फिल्म ‘हथकड़ी’ में भी नीरज यादव की खलनायिकी काफी सराही गयी।

फिल्म ‘सन ऑफ़ बिहार’ के बाद फिल्म शहंशाह जिसकी डबिंग हाल ही में नीरज ने पूरी की है और फिल्म मोहब्बत जिंदाबाद की शूटिंग नीरज यादव इन दिनों कर रहे है और इन फिल्मो में भी वे अपना जलवा बिखेरने आ रहे है। नीरज यादव की बहुत जल्द फिल्म ‘सैया सुपरस्टार और रंगीला दर्शको के बिच आने जा रही है। फिल्म ‘सैया सुपरस्टार’ इस फिल्म में पवन सिंह नजर आएँगे।

आपन राय जरूर दीं