विक्रांत सिंह राजपूत और मोनालिसा नच बलिए सीजन 8 में

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस10’ की कंटेस्टेंट रही भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा और उनके सैयां सुपर स्टार भोजपुरी फिल्मो के सबसे स्टाइलिश एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत इन दिनों रियलिटी शो ‘नच बलिए-8’ में अपना जलवा दिखा रहे हैं। बिग बॉस10 का सीजन अब खत्म हो चूका है और इस बार के सीजन में सेलिब्रिटी के रूप में आयी मोनालिसा पूरे सीजन चर्चा में रही, बिग बॉस के दौरान ही विक्रांत सिंह राजपूत और मोनालिसा की शादी भी हुई थी।

घर से बाहर निकलकर एक तरफ जहाँ उनके पास भोजपुरी फिल्मों की बाढ़ सी आ गयी है वही दूसरी तरफ उनके पास कई सारे दुसरे ऑफर्स भी आ रहे हैं। लेकिन फाइनली अब मोनालिसा और उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत डांस रियलिटी शो ‘नच बलिये’ में अपना जलवा दिखा रहे हैं। नच बलिए के पहले एपिसोड में ही इस रोमांटिक जोड़ी का दबदबा दिखा। लैला ओ लैला गाने पर जब ये जुगल जोड़ी नाच रही थी तीनो जज अपने आपको झूमने से रोक नही पाएं। और अंत में सोनाक्षी सिन्हा से रहा न गया और सोनाक्षी ने विक्रांत सिंह राजपूत और मोनालिसा संग एक भोजपुरी गीत पर जम कर डांस किया। हम उमीद करते है की आगे भी नच बलिए सीजन 8 में इस जोड़ी का दबदबा बना रहे।

आपन राय जरूर दीं