भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धीरे-धेरी अपनी धाक जमा रहें है धर्मेन्द्र सम्राट । मुजफ्फरपुर के एक छोटे से गाँव के रहनेवाले धर्मेन्द्र सम्राट राज कुमार पाण्डेय के निर्देषन में बनी फिल्म ट्रक डाईवर ने खनलायकी के जरीय तारीफ बटोरी वहीं जितेन्द्र कुमार सुमन के निर्देषन में बनी फिल्म खोइंछा में धर्मा के किरदार ने इनकी पहचान को और बुलंद कर दिया है । निर्देषक जितेन्द्र कुमार सुमन धर्मेन्द्र सम्राट की तारिफ करते हुए कहते है कि धर्मेन्द्र सम्राट बहुत अच्छे कलाकार है जो अपने काम को बखुबी निभाने में सक्षम है । धर्मेन्द्र सम्राट अपना फिल्मी कैरियर निर्देषक अमित कुमार मन्ना की फिल्म बेटी भईल परदेषी से सुरू किया था । अजय देवगन और अवधेष मिश्रा को अपने आदर्ष मानने वाले धर्मेनद्र सम्राट बतौर खलनायक खून का कर्ज करने जा रहे है। धर्मेन्द्र सम्राट अपने काम के प्रति ईमान्दार है । इनकी प्रर्दषीत फिल्मे बेटी भईल परदेषी, सास रानी बहु नौकरानी, ट्रक डाइवर, एलान वा, खोइंछा, राम बनऊलन जोड़ी, सबसे बड़ा मुजरीम इत्यादि है । तथा कष्म वर्दी के, वैरी बालम, आँगना में आईल बहार भउजी, इत्यादि रिलीजिंग पर है ।
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का उभरता खलनायक: धर्मेन्द्र सम्राट