भोजपुरी समाज के शिक्षक भिखारी ठाकुर का कही सम्मान तो कही अपमान

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

हाल ही ऋचा बिल्डिंग, अँधेरी (वेस्ट) मुंबई मे स्थित फिल्म राइटर एसोसिएशन कार्यालय मे भोजपुरी के शेक्सपियर स्वर्गीय भिखारी ठाकुर का फोटो लगाया गया है, जो भोजपुरिया समाज के लिए गर्व की बात है. फोटो का अनावरण के समय भिखारी ठाकुर का गीत और नाटको पर भी परिचर्चा हुई. फिल्म राइटर एसोसिएशन अपने कार्यालय मे भिखारी ठाकुर के साथ-साथ अन्य महान हस्तियों का फोटो लगाया है. वही दूसरी ओर भिखारी ठाकुर के नाटक पर आधारित व दिनेश लाल निरहुआ, पाखी हेगड़े और छवि पांडे अभिनीत फिल्म बिदेसिया को लेकर फिल्म के निर्माता और लेखक के साथ भिखारी ठाकुर के परपोता राकेश ठाकुर छपरा (बिहार) मे केस लड़ रहे है. दो दिन मेरी बात राकेश ठाकुर से हुई, राकेश इन सब घटनाओ से काफी दुखी है. उन्होंने बताये की मै अपने परदादा भिखारी ठाकुर जी के सम्मान और हक़ के लिए लड़ रहा हु. ज्ञात हो की इससे पहले भी भिखारी ठाकुर के नाटक पर आधारित बिदेसिया बनी थी जिसमे स्वय भिखारी ठाकुर ने काम किया था उस फिल्म मे भी भिखारी ठाकुर को ओ सम्मान और हक़ नही मिल पाया ना ही सरकार ने भिखारी ठाकुर को आज तक कोई सम्मान दे पाई.

भोजपुरी समाज के शिक्षक भिखारी ठाकुर का कही सम्मान तो कही अपमान

स्रोत: मधुप श्रीवासत्व

आपन राय जरूर दीं