भोजपुरी फिल्म तक़दीर की शूटिंग समाप्त

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

निशु एंटरटेनमेंट केबैनर तले बनी रही भोजपुरी फिल्म तक़दीर की शूटिंग हाल ही में समाप्त हुई, इस फिल्म की शूटिंग बिहार के हाजीपुर में पूरी की गई, फिल्म के निर्माता है बी .के .सिन्हा।

निशु एंटरटेनमेंट की यह पहले भोजपुरी फिल्म है जिसका निर्माण उन्होंने काफी मेहनत और अपनी पूरी लगन के साथ किया गया, “तक़दीर” इस फिल्म का निर्देशन आकाश योगी कर रहे है और इस फिल्म में गाने अच्छे है और संगीत दिया है अशोक घायल ने, “तक़दीर” की कहानी अलोक रंजन द्वारा दी गई है।

यह फिल्म बहुत जल्द रिलीज़ की जाएगी फ़िलहाल इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोरो शोरो से किया जा रहा है।

निर्माता-बी.के..सिन्हा ,निर्देशक-आकाश योगी ,स्क्रीनप्ले और डायलाग – आलोक रंजन ,म्यूजिक डायरेक्टर : अशोक घायल ,कैमरामैन -महेंद्र पटेल ,कोरिओग्राफर-
संजय कोर्वे ,संतोष शांडिल ,फाइट-सिंह इस किंग़,पी.आर .ओ -संजय भूषण पटियाला।

मुख्य किरदार-राहुल सिंह,, कल्पना शाह , विक्रांत सिंह , निकिता , भोला यदवेंदु , रूपा सिंह , प्रीती सिंघानिया , आर.नरेंद्र , हरी सहारान , आनंद मोहन , राहुल सिंह , प्रेम संथालिया इत्यादि।

आपन राय जरूर दीं