सुपर स्‍टार खेसारीलाल अभिनीत भोजपुरी फिल्‍म हम हैं हिंदुस्‍तानी

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

चार अगस्‍त को बड़े पर्दे पर भोजपुरी सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव और बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरूख खान की जबरदस्‍त भिड़ंत देखने को मिलेगी, जब खेसारीलाल और काजल राघवानी स्‍टारर बहुप्रतिक्षित भोजपुरी फिल्‍म हम हैं हिंदुस्‍तानी के साथ शाहरूख खान और अनुष्‍का शर्मा की हिंदी फिल्‍म ‘जब हैरी मीट सेजल’ रिलीज होगी। दोनों फिल्‍में रिलीज को तैयार हैं।

भोजपुरी फिल्‍म हम हैं हिंदुस्‍तानी को रजत एंटरटेंमेंट द्वारा चार अगस्‍त से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बड़े स्‍तर पर रिलीज किया जा रहा है। एम के डी मोसन फिल्‍म्‍स के बैनर तले बनी इस के फिल्‍म के प्रोडयूसर पल्‍लव रोहन बताते हैं कि फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज चुका है, जिसे दर्शकों का जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिल रहा है। लोगों को इस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार है। उम्‍मीद करते हैं ‘हम हैं हिंदुस्‍तानी’ साल की बड़ी हिट फिल्‍म होगी।

फिल्‍म के बारे में निर्देशक देव पांडेय का कहना है कि ‘हम हैं हिंदुस्‍तानी’ कंप्‍लीट एक्‍शन पैक्‍ड मूवी है, जिसमें देशभक्ति के साथ – साथ भारत की गंगा – जमुनी तहजीब के सामंजस्‍य को बखूबी दिखाने की कोशिश की है। इस फिल्‍म की कहानी को काफी संजीदगी से हमने पर्दे पर उतारने की कोशिश की है। फिल्‍म में हर बार की तरह अभिनेता खेसारीलाल यादव अपने रंग में नजर आएंगे और उनकी केमेस्‍ट्री काजल राघवानी के साथ दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगी।

फिल्‍म रिलीज से भोजपुरी फिल्‍म हम हैं हिंदुस्‍तानी के सभी गाने सुपर हिट हो चुके हैं। लोग इस फिल्‍म के गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। ‘काटी जानी फोन….’ गाना ने तो रिकॉर्ड ही बना दिया। ऑनलाइन म्‍यूजिक लवर्स के बीच यह गाना अपलोड होने के बाद महज दो दिनों में दस लाख से ज्‍यादा देखा गया। जो इस फिल्‍म के प्रति लोगों की दीवानगी को जाहिर करता है।

भोजपुरी फिल्‍म हम हैं हिंदुस्‍तानी के मुख्य कलाकार

फिल्‍म में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के अलावा सुपर खलनायक अवधेश मिश्रा, ब्रिजेश त्रिपाठी, संजय पांडेय, के के गोस्‍वामी, रति पांडेय, रीना रानी, अनूप अरोड़ा, देव सिंह, पप्‍पू यादव, मनीष चतुर्वेदी, राधे‍ मिश्रा, त्रिशा खान और ज्‍योति कलश जैसे कलाकार मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगी।

इस फिल्‍म में संभावना सेठ का आइटम नंबर भी मुख्‍य आकर्षण होगा, जो एंटरटेंमेंट के डोज को दुगना करेगा। फिल्‍म के म्‍यूजिक डायरेक्‍टर अविनाश झा घुंघरू, कोरियोग्राफर पप्‍पू खान और रिंकु गुप्‍ता, आर्ट डायरेक्‍टर नजीर शेख, कॉस्‍ट्यूम पूर्णिमा भाटिया, सिनेमेटोग्राफर प्रिंस और एडिटर जीतू शेख हैं। फिल्‍म की पटकथा मनोज के कुशवाहा ने लिखी है। फिल्‍म के प्रचारक रंजन सिन्‍हा और संजय भूषण पटियाला हैं।

आपन राय जरूर दीं