मोहन राठौर ने सन ऑफ बिहार के लिए अपना स्वर दिया

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

मोहन राठौर ने “सन ऑफ बिहार” के लिए अपना स्वर दिया पेन एंड कैमरा इन्टरनैशनल के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म “सन ऑफ बिहार” लेकर आ रहे
हैं निर्माता-बितरक महमूद अली। महमूद अली एक तेजस्वी युवक का नाम है जिनके बारें में जितनी तारीफ की जाये उतनी कम है। ये लगते तो अभिनेता हैं
लेकिन ये बन गये हैं लेखक, निर्माता एवं बितरक। “सन ऑफ बिहार” पूरी तरह एक्शन, कॉमेडी एवं रोमांस से भरपूर मनोंरंजक फिल्म है। इस फिल्म में कुल नौ गाने हैं जिसका संगीत गुणवंत सेन एव राज सेन ने तैयार किया है। यह फिल्म शीघ्र ही प्रदर्शित की जायेगी। फिलहाल इस फिल्म के एक गाने की रिकाडींग मुंबई के ओशिवरा स्थित एस आर एस स्टुडियो मे मोहन राठौर के स्वर मे रिकार्ड किया गया। यह गाना रवि किशन एवं नगमा के उपर फिल्माया जायेगा । इस फिल्म की पूरी शूटिंग लंडन एवं इंडिया में की गई है। लेखक-निर्माता महमूद अली, निर्देशक सरोज खान,गीत फणिन्दर राव, संगीत गुणवंत सेन, छायांकन ए के एन सबिसटियेन, कोरियाग्राफर सरोज खान, फाईट शकील शेख, एडिटर गोविन्द बेलवरी एवं पी आर ओ संजय भूषण पटियाला हैं।

मुख्य कलाकार, रवि किशन, नगमा, के आर के, लवी रोहतगी, बेबी फरीदा स्पेशल गाने में रानी चटर्जी, मोनालिसा, रिंकु घोष एवं पाखी हेगड़े है। यह फिल्म शीघ्र
ही प्रदर्शित की जायेगी। इस अवसर पर रवि किशन, नगमा, रानी चटर्जी, संजय भूषण पटियाला, महमूद अली, मोहन राठौर आदी लोग थे।

मोहन राठौर ने सन ऑफ बिहार के लिए अपना स्वर दिया

आपन राय जरूर दीं