दूसरा अखिल भारतीय भोजपुरी सम्मेलन नई दिल्ली में समपन्न

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

हैलो भोजपुरी परिवार एवं मैथिली तथा भोजपुरी अकादमी, दिल्ली सरकार के सौजन्य से दूसरा अखिल भारतीय भोजपुरी सम्मेलन का आयोजन राजेंद्र भवन, नई दिल्ली में किया गया।गत वर्ष बिहार की धरती छपरा में आयोजित की गई थी। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ। इसके उपरान्त बेतिया से पधारी लोक गायिका ऋतुराज ने भोजपुरी के मशहूर गीत बटोहिया की प्रस्तुति दी। इसके उपरान्त तीन सत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया पहले सत्र में स्वतंत्रता संग्राम में भोजपुरी का योगदान विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया । इस परिचर्चा में सुप्रसिद्ध रंगकर्मी महेंद्र प्रसाद सिंह, प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. जौहर शाफियाबादी, भोजपुरी समाज दिल्ली के अध्यक्ष अजीत दुबे, इंडिया न्यूज के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत, भारत सरकार में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डॉ.रश्मि सिंह तथा डा.जनार्दन सिंह ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दिवीतीय सत्र मे उक्त वक्ता के अलावें भोजपुरी के लिए काम कर रहे विभिन्न लेखको तथा मंचासीन कवियों को बाबू रघुवीर नरायण सम्मान एवं भिखारी ठाकुर सम्मान तथा युवाओं को भोजपुरी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके बाद भोजपुरी के लोकप्रिय गायक,अभिनेता एवं एंकर अजीत आनंद द्वारा अनेक सुंदर लोकगीतों को प्रस्तुत किया गया।

तीसरे और अंतिम सत्र में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गाया। जिसमें – दिल्ली रत्न लाल बिहारी लाल ने कहा दुश्मन कइले बावे खातरा चल भातरा, वरिष्ठ साहित्यकार डा.जौहर सफियावादी, डा. जनार्दन सिंह,मंजरी पांडे ने कजरी कहा, सजल कुमार मिश्र नेनेताओ पर तंज कसा, रविकान्त रवि, मिथिलेश पांडे पूर्वांचली, केशव मोहन पांडे आदि ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार लव कान्त सिह ने किया। इस अवसर पर देश भर से कई भोजपुरी भाषा-भाषी प्रेमी उपस्थित थे। अंत में हैलो भोजपुरी के संपादक राजकुमार अनुरागी ने सभी का हार्दिक अभिनंदन एवं धन्यवाद किया।

आपन राय जरूर दीं