भोजपुरी के सनसनी अभिनेत्री संचिता बनर्जी अपनी पहली भोजपुरी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2 से ही भोजपुरी सिनेदर्शको के दिलों में तहालका मचा दी है। फिल्म में संचिता के एक्टिंग और रोमांस को देखकर दर्शक उन पर फिदा हो गए है। इस फिल्म में संचिता के संवाद को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। भोजपुरी फिल्म जगत में संचिता ने कदम रखकर अपनी खूबसूरत हुश्न-अदा से दर्शकों को दिवाना ही नहीं बल्की पागल भी बना दिया है।
उल्लेखनीय है कि फिल्म निरहुआ के 2014 में प्रदर्शित फिल्म ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी’ के सीक्वल है। इस फिल्म से मिस कोलकत्ता फिल्म भोजपुरी सिनेमाजगत में कदम रखी है। संचिता भोजपुरी फिल्म से पहले मॉडलिंग और कई विज्ञापन फिल्मों और हिंदी फिल्म में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है। कथा मंजुल ठाकुर तथा संवाद अरविन्द तिवारी व गौतम सिन्हा का है। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, आजाद सिंह, श्याम देहाती, संतोष पुरी के लिखे गीतों को संगीतकार छोटे बाबा व मधुकर आनंद ने संगीत से सजाया है। इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता हरिकेश यादव हैं। छायांकन सरफराज राशिद खान, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ अंदलीब पठान, संकलन संतोष हरावड़े, कला नाजिर शेख, वेशभूषा कविता सुनीता का है। प्रोडक्शन कंट्रोलर राजेश भगत हैं। फिल्म में नाजिर शेख के आर्ट और कविता सुनीता के ड्रेस डिजाईनिंग की खूब सराहना की जा रही है।
मुख्य कलाकारों में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, नवोदित तारिका संचिता बनर्जी, प्रकाश जैस, संजय पाण्डेय, अयाज खान, किरण यादव, समर्थ चतुर्वेदी, संतोष श्रीवास्तव, रीतू पाण्डेय, संजय महानंद, संजय वर्मा, लेजली त्रिपाठी, आशीष शिंदे, हेमलाल, रीमा सिंह, वैभव राय, देव सिंह, प्रेम दूबे, संतोष पहलवान, रवि शंकर जैसवाल, धामा वर्मा, असगर, साहिल शेख, दिवाकर श्रीवास्तव, अर्चना प्रजापति, जे पी सिंह, पल्लवी कोली, जयंत पाटेकर, रंजीत रंदीव, अलोक झा, अनूप झा, इमरान, सुप्रिया अंश चौबे, सोनू पाण्डेय, अंजली, दिलीप यादव, संजना सिंह, सुचित्रा पाटेकर व आइटम क्वीन सीमा सिंह हैं।