रवि किशन को बेस्ट एक्टर अवार्ड 2014 नहीं महाराष्ट्र प्रतिष्ठित गौरव अवार्ड मिला

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

आपकी आवाज फाउन्डेशन के माध्यम से महाराष्ट्र में अपने कार्यक्षेत्र में गौरवपूर्ण कार्य करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के चुनिंदा कुछ लोगों को महाराष्ट्र प्रतिष्ठित गौरव अवार्ड और महाराष्ट्र प्रतिष्ठित रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया. जिसमें भोजपुरी सिनेमा जगत, हिन्दी सिनेमा जगत, व्यवसायी वर्ग, शिक्षकवर्ग सहित कई लोगों को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया. जिसमें भोजपुरी सिनेमा जगत से अभिनेता रवि किशन, अभिनेत्री मधु शर्मा, निर्देशक असलम शेख व हिन्दी सिनेमा जगत से गायक शबाब शाबरी, अरूण बख्सी, लेखक शब्बीर अहमद, निर्माता समीर आफताब सहित जनसंपर्क पदाधिकारी हिमांशु झुनझुनवाला, डा0 श्याम अग्रवाल, प्रिंसिपल राजकुमार जी. राव, छात्र राहुल वागमरे, व्यवसायी हार्दिक हुण्डिया, रामचन्द्र यादव को महाराष्ट्र प्रतिष्ठित गौरव अवार्ड जबकि प्रेम चोपड़ा, उदित नारायण, अनुराधा पौंडवाल, कुमार सानु, अभय सिन्हा को महाराष्ट्र प्रतिष्ठित रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस बात कि पुष्टि ‘आप की आवाज फाउन्डेशन’ के अंजन गोस्वामी ने किया. अंजन गोस्वामी से जब पूछा गया कि हर जगह खबर छायी हुई है कि रवि किशन को बेस्ट एक्टर अवार्ड 2014 दिया गया है. तो उन्होंने बताया कि रवि किशन को भोजपुरी के उत्थान में अहम भूमिका निभाने के लिए एवं महाराष्ट्र में भोजपुरी को बढ़ावा देने के लिए उन्हें महाराष्ट्र प्रतिष्ठित गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह अवार्ड किसी फिल्म अवार्ड का हिस्सा नहीं था. इसका आयोजन ‘आप की आवाज फाउन्डेशन’ की तरफ से किया गया था. जो खबर चारों तरफ चलायी जा रही है कि रवि किशन को बेस्ट एक्टर अवार्ड 2014 मिला है वह निराधार और गलत है.

आपन राय जरूर दीं