
हाल ही में बिहार में प्रदर्शित हुई निर्देशक राजकुमार आर.पाण्डेय की भोजपुरी फिल्म “नगीना” में रवि भोले शंकर की भूमिका में नजर आये थे, नगीना के अलावा बहुत जल्द भोजपुरी फिल्म “छोरा गंगा किनारे वाला” प्रदर्शित होने जा रही है जिसका निर्देशन राजकुमार आर.पाण्डेय ने किया है और निर्देशक राजकुमार आर.पाण्डेय की फिल्मो में रवि किशन किसी न किसी तरह जुड़े होते है क्योंकि राजकुमार आर.पाण्डेय का मानना है की रवि किशन उनके लिए बहुत लक्की साबित होते है यही कारण की फिल्म ‘देवरा बड़ा सतावेला’ के सिक्वल में यह जोड़ी फिर से एक साथ काम करेगी और हमे पूरी उम्मीद है की दर्शक इस फिल्म को बेहद पसंद करेंगे।