राजस्थानी अभिनेत्री नेहा श्री सिंह ’फेस ऑफ सीसीएलआर’ अवार्ड से सम्मानित

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

राजस्थानी सिनेमा की क्वीन व भोजपुरी की लाडली नेहा श्री सिंह को हाल ही में ‘फेस ऑफ सीसीएलआर’ के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। के एस पॉलीट्यूब प्रस्तुत सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग राजस्थान (सीसीएलआर) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नेहा श्री सिंह को यह सम्मान दिया गया है। नेहा श्री सिंह के साथ राजस्थानी अभिनेता इमरान खान को भी अवार्ड से सम्मानित किया गया। के एस पॉलीवुड प्रस्तुत सेलिब्रेटी क्रिकेट लीक राजस्थान (सी सी एल आर) में कई जानी मानी हस्तियाँ मौजूद रही। कई राजस्थानी और भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय से हमेशा दर्शकों के दिलो पर राज करनेवाली नेहा श्री को यह अवार्ड मिलना बहुत ही हर्ष की बात है। ‘फेस ऑफ सीसीएलआर’ के अवार्ड से सम्मानित राजस्थानी अभिनेत्री नेहा श्री सिंह ने अपने सभी चाहने वाले शुभचिंतकों व दर्शको का तहदिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि

‘मै बहुत खुश हूँ कि दर्शक मुझे हमेशा बहुत प्यार और सम्मान देते हैं। राजस्थानी सिनेमा ने मुझे एक नई पहचान दी है। इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूँगी। राजस्थानी सिनेमा के लिए मेरा पूरा जीवन समर्पित है। मैं समय – समय पर राजस्थानी फिल्मों का निर्माण भी करती रहूँगी। मेरा हर अवार्ड व सम्मान मुझे और भी प्रोत्साहित करता है, जिससे मैं अपने दर्शको के मनोरंजन के लिए अच्छी – अच्छी फिल्में करती रहूँ।’

उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड व हॉलीवुड सिनेतारिका प्रियंका चोपड़ा की राह पर चलते हुए नेहा श्री ने अब अभिनय के साथ साथ फिल्म निर्माण क्षेत्र में भी अपना कदम रखा है। निर्मात्री के रूप में नेहा श्री ने दो भोजपुरी फिल्म ’चना जोर गरम’ तथा ’राधे’ का निर्माण की है। इसके बाद शीघ्र ही राजस्थानी फिल्म की शूटिंग राजस्थान के कई रमणीय स्थलों पर की जाएगी। फिल्म निर्माण के साथ-साथ वे अभिनय भी करती रहेंगी।

आपन राय जरूर दीं