एक करोड़ी निर्देशक दिनेश यादव ?

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

8-10 दिन पहले मै लखनऊ मे था, सुबह-सुबह दैनिक पेपर हिंदुस्तान पढ़ने को मिला, उस दिन पेपर के साथ हिंदुस्तान का फ़िल्मी पत्रिका भी मिला, उसमे एक मात्र न्यूज़ भोजपुरी फ़िल्म का लगा हुआ था मै उत्सुकता बस न्यूज़ को पढ़ने लगा. न्यूज़ यह था कि निदेशक दिनेश यादव भोजपुरी फिल्मों के रोहित सेठी है और एक फ़िल्म के लिए एक करोड़ रुपया ले रहे है. निर्देशक दिनेश यादव कि पहली विजय वर्मा व रानी चटर्जी अभिनीत फ़िल्म धड़केला तोहरे नाम करेजवा जी औसत फ़िल्म, दूसरी फ़िल्म राकेश मिश्रा व रानी चटर्जी अभिनीत प्रेम दीवानी जो फ्लॉप फ़िल्म और विराज भट्ट व मोनालिसा अभिनीत कसम वर्दी कि भी औसत फ़िल्म रहा है. फिर यह भोजपुरी के रोहित सेठी कैसे हो सकते है ? आज कल भोजपुरी फ़िल्म का पूरा बजट ही औसतन 60-70 लाख का होता है तब निदेशक दिनेश यादव को एक करोड़ कहा से मिल रहा है और कौन दे रहा है किसी को मालूम हो तो सब को बताने का कष्ट करे. जिन महान पी.आर.ओ महोदय ने यह न्यूज़ हिंदुस्तान पेपर मे छपने के लिया भेजा है वह भी वाकई महान है. इंडस्ट्री को ऐसे पी.आर.ओ महोदय से भगवन ही बचाये.

एक करोड़ी निर्देशक दिनेश यादव?

लेखक : मधुप श्रीवास्तव

आपन राय जरूर दीं