प्रेस मीडिया अवार्ड – 2013 का फर्जीवाड़ा

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

कांदिवली (मुम्बई) मे आयोजित प्रेस मीडिया अवार्ड – 2013 फर्जीवाड़ा से भरा रहा। जोगीरा डॉट कॉम ने पाखी हेगड़े का दोहरा चरित्र से संबंधित न्यूज़ 3 जनवरी 2014 को पब्लिश किया था। जिस पर पाखी हेगड़े के पीआरओ निशांत उज्जवल ने जोगीरा को फोन कर आपत्ति दर्ज कराई और लीगल नोटिस भेजने की बात कही। तब जोगीरा ने इस मुद्दे पर छानबीन शुरू किया। जोगीरा ने प्रेस मीडिया अवार्ड – 2013 के आयोजक कल्याण जी से बात किया तो कल्याण जी ने बताया की पाखी को बेस्ट पर्फॉर्मन्स का अवार्ड दिया गया लेकिन वैसे मैं इस प्रोग्राम का आयोजक नही हुँ, सारा आयोजन मेरे भाई संजय भूषण पटियाला (पीआरओ) ने कराया है। जब संजय से जोगीरा ने बात किया तो संजय ने बताया की मैंने पाखी को अवार्ड के लिए इन्विटेशन और एसएमएस किया था और पाखी ने आई एम कमिंग का रिप्लाई किया, फिर जोगीरा ने निशांत उज्जवल को फोन किया तो निशांत ने बताया की संजय भूषण झूठ बोल रहे है प्रोग्राम की खबर पाखी को नही है। जोगीरा ने पाखी को फ़ोन किया तो पाखी ने बोला की इस मुद्दे पर बात करने के लिए टाइम नही है पीआरओ से बात कीजिये। सबसे बड़ी बात (१) कल्याण जी का प्रोग्राम आयोजक ना होने की बात कहना (२) पीआरओ का आयोजक होना और अपने हिसाब से लोगों को अवार्ड देना (३) पाखी को जानकारी होते हुए भी इस मुद्दे से कन्नी काटना (पीआरओ संजय भूषण के अनुसार)। सभी लोगों से बात करने पर हमे यही समझ आया की सब की इसमे मिलीभगत है हर कोई अपने आप को पाक साफ दिखाना चाहता है।

नोट: हमने जो सभी से बातचीत किया है उसका कॉल रेकोडिंग जोगीरा के पास है.

Jogira Timeline
पाखी हेगड़े के पी आर ओ निशांत उज्जवल का जोगीरा के फेसबुक पेज पे कमेन्ट

प्रेस मीडिया अवार्ड – 2013 का फर्जीवाड़ा

आपन राय जरूर दीं