अदाकारा मणि भट्टाचार्य इन दिनों एक्शन स्टार पवन सिंह के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं, हालांकि ये खबर उनके रियल लाइफ से नहीं, बल्कि रील लाइफ से है, मणि इन दिनों अगली भोजपुरी फिल्म वांटेड की शूटिंग उत्तर प्रदेश के शहर बस्ती में कर रही हैं, जिसमें वे पवन सिंह के अपोजिट लीड रोल में हैं। अभी हाल ही एक रोमांटिक सिक्वेंस शूट किया गया, जिसमें उनके बीच कमाल की कमेस्ट्री देखने को मिली।
भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में बंगाली बालाओं का दखल काफी रहा है, मगर उन सब में मणि भट्टाचार्य काफी अलग नजर आ रही हैं। वैसे उनकी अभी तक एक ही भोजपुरी फिल्म रिलीज हुई है जिला चंपारण, जिसमें उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।
भोजपुरी फिल्म जिला चंपारण में वे सुपर स्टार खेसारीलाल यादव के साथ नजर आईं थी। मणि ने खेसारीलाल यादव के अलावा जुबली स्टार दिनेशलाल यादव, प्रवेश लाल यादव और प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ भी फिल्में करी हैं। यह अपने आप में बड़ी बात है कि इंडस्ट्री में डेब्यू के महज कुछ महीनों में उन्होंने कई बड़े स्टार के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। मगर रिलीज अभी तक सिर्फ भोजपुरी फिल्म जिला चंपारण हुई है। बांकी फिल्में ‘घूंघट में घोटाला’ और ‘सौगंध’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। जबकि मणि, प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ ‘या अली बजरंग बली’ और पवन सिंह के साथ भोजपुरी फिल्म वांटेड शूट कर रही हैं। हालांकि उन्हें भोजपुरी बोलने में थोड़ी दिक्कतें आईं थी, मगर उन्होंने उसपर काफी मेहनत की और अब आराम से भोजपुरी बोल लेती हैं।
भोजपुरी फिल्म वांटेड के डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह हैं। फिल्म की पटकथा वीरू ठाकुर ने लिखी है और म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा ने फिल्म में कर्णप्रिय संगीत दिया है। फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।
भोजपुरी फिल्म वांटेड के मुख्य कलाकार
फिल्म में पवन सिंह और मणि भट्टाचार्य के अलावा अमृता आचार्य, अयाज खान, ब्रिजेश त्रिपाठी, जसवंत कुमार, विपिन सिंह, उपेंद्र यादव, गुडि़या, जसपिंदर सिंह जस्सी, जय सिंह, सत्य प्रकाश, स्विटी सिंह, धामा वर्मा, लोटा तिवारी, प्रकाश शर्मा, गोविंद कुमार, संजय वर्मा और जय प्रकाश सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं।
Pawan Singh and Mani Bhattacharya next Bhojpuri film Wanted together.