21 दिसंबर 2013 को विनोद गुप्ता दुवारा लखनऊ आयोजित भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड मे दिनेश लाल यादव “निरहुआ” को बेस्ट अभिनेता वही रानी चटर्जी को बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड दिया गया. साथ ही इंडस्ट्री से जुड़े अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया. 28 दिसंबर 2013 को दैनिक हिंदी पेपर हमारा महानगर मे पाखी का बयान आया की अवार्ड की मोहताज नही पाखी हेगड़े. भोजपुरी मे अवार्ड देने का कोई पैमाना नहीं है. इस लिए मे किसी भी अवार्ड समरोह जाना छोड़ दिया है.
कांदिवली (मुम्बई) मे 30 दिसंबर को आयोजित प्रेस मीडिया अवार्ड 2013 मे पाखी हेगड़े को भी सम्मानित किया गया (पीआरओ संजय भूषण पटियाला के फेसबुक पर रिपोट के अनुसार). पाखी की ही फ़िल्म निरहुआ रिक्शा वाला का एक गाना मुझे याद आ गया “मिली त मिली नात जय श्रीराम” वाला हाल लगता है पाखी का. साल 2013 मे पाखी ने ऐसा कौन सा काम किया है की उनको अवार्ड मिले? कोई खास फ़िल्म भी नही आई है उनकी ना ही कोई बढ़ी हिट फ़िल्म है.
पाखी हेगड़े का दोहरा चरित्र !
लेखक: मधुप श्रीवास्तव