भोजपुरी का नया सितारा : राजेश सिंह

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

भोजपुरी सिने जगत में एक नया सितारा राजेश सिंह का इन्ट्री हो चुका है। मुलतः मुजफ्फरपुर के रहनेवाले राजेश सिंह बचपन से ही रंगमंच से जुड़े हुये हैं। अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए वो दिल्ली जाकर थियेटर करने लगे। वही पर राजेश सिंह पहली बार अमिर खान अभिनित फिल्म 1947 अर्थ करने का मौका मिला। उन्होंने बतौर एक्टर दरार (टेलीफिल्म) किया। अपने कैरियर को लेकर और कुछ अच्छा करने की चाहत ने उनको बार-बार मुम्बई आने पर मजबुर किया। मगर मुम्बई में वो अपनी मुकाम को नही पा सके और वापस मुजफ्फरपुर आ गये और यही रहकर थियेटर, नाटक, एलबम, टेलीफिल्म करने लगे।

टीवी को अपने प्रेरणा स्त्रोत माननेवाले राजेश सिंह के आदर्श गोविन्दा है, जिनको देखकर उन्होंने डांस सिखा और फाइट की भी ट्रेनिंग ली। इसमें उनके परिवार का उनको पुरा सहयोग मिला। भोजपुरी की वर्तमान स्थिति पर राजेश जी का कहना है कि समाज के लिए कुछ ऐसी फिल्म करे, जिससे समाज में उनकी अच्छी पहचान बनें। जैसे राजश्री प्रोडक्शन की फिल्में हुआ करती थी, उसकी तरह की फिल्म से जुड़कर वो अपना कैरियर शुरू कर रहे हैं। जिसमें उनकी पहली भोजपुरी फिल्म अमित मुन्ना के निर्देशन में बन रही फिल्म विवाद जिसको नारायण बाबा च्तमेमदज कर रहे है। अब देखना है कि राजेश सिंह यह सपना किस तरह पुरा करते है तथा किस तरह की फिल्में समाज को पड़ोसते है।

भोजपुरी का नया सितारा : राजेश सिंह

आपन राय जरूर दीं