भोजपुरी फिल्मो के हॉट केक के नाम से मशहूर और मात्र दो साल में ही २८ फिल्मो में अभिनय का अनूठा रिकोर्ड बनाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह और नए अभिनेता यश कुमार के अभिनय से सजी फिल्म दिलदार सांवरिया बिहार में रिलीज़ हुई और इसके साथ ही उदय हुआ भोजपुरी के नए स्टार यश कुमार का . मूलतः बलिया निवासी यश की यह पहली रिलीज़ फिल्म है . फिल्म में यश ने अपने अभिनय से सबका ध्यान अपनी और खींचा है . एक्शन, इमोशन और रोमांस तीनो में यश ने अपने अभिनय कौशल का गजब का प्रदर्शन किया है . तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले दीपक शाह निर्मित व विशाल वर्मा निर्देशित उनकी फिल्म दिलदार सावरिया में अंजना की यश के साथ रोमांटिक जोड़ी है . इस फिल्म के लेखक हैं एस . के . चैहान . फिल्म के एक्शन दृश्यों को निर्देशित किया है दक्षिण भारत के प्रसिद्द फाईट मास्टर वेंकट ने , जबकि इसे कैमरे में उतारा है दक्षिण भारत के ही कैमरामेन सी . जगन ने . दिलदार सावरिया के अन्य मुख्य कलाकारों में प्रसिद्द खलनायक संजय पाण्डेय, अलोक यादव, सोम भूषण , मानवेन्द्र त्रिपाठी, जफर खान, नीलिमा सिंह, सोनिया मिश्रा, रितु सिंह, धर्मेन्द्र, उमाकांत , जैकी और संजय वर्मा है . फिल्म के आयटम डांस को शिल्पी शुक्ला और मल्लिका शाह पर फिल्माया गया है . अपनी पहली फिल्म के लिए यश ने काफी मेहनत की थी . रिलीज़ से पूर्व अपने को स्टार अंजना सिंह के साथ यश ने बिहार के अलग अलग शहरो में जम कर अपनी फिल्म का प्रोमोशन किया . भोजपुरी की व्यस्ततम अभिनेत्री अंजना सिंह अपने को स्टार यश की तारीफ़ करते हुए कहती हैं की उनके अभिनय को देख कर लगता नहीं है की यह उनकी पहली फिल्म है . यश के अनुसार , फिल्मो में आने से पहले उन्होंने अभिनय व नृत्य का प्रशिक्षण लिया और जब उन्हें लगा की अब परदे पर आने लायक हो गए हैं तब उन्होंने अभिनय की शुरुवात की . निर्माता दीपक शाह भी अपने नए अभिनेता से इस कदर प्रभावित हुए की उन्होंने अपनी दो फिल्मो के लिए उन्हें अनुबंधित कर लिया . यश की अगली फिल्म राजा जी आई लव यु की शूटिंग लगभग समाप्त हो चुकी है जिसके निर्देशक हैं विनय बिहारी जबकि तीसरी फिल्म के निर्देशक हैं फरोग अहमद सिद्दीकी . बहरहाल गायकों की इस भीड़ भरी इंडसट्रीज़ में एक अभिनेता का उदय भोजपुरी फिल्म जगत के लिए शुभ संकेत है. दिलदार सांवरिया से नए सितारे यश का उदय.
Source: Uday Bhagat