नवरात्र पर अंजन लेकर आया है ”चैती नवरात्र” और ”नवरात्र के रंग, अंजन के संग”

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

नवरात्र के शुभ अवसर पर अंजन टीवी अपने दर्शकों के लिए दो नए कार्यक्रम लेकर आया है जिनके नाम हैं “चैती नवरात्र” और “नवरात्र के रंग, अंजन के संग“, इन अद्भुत प्रस्तुतियों में मां दुर्गा की महिमा, स्तुति और उनके नवों रूपों का न सिर्फ बखान है बल्कि पूजा विधि और जिंदगी की तमाम समस्यायों से उबरने के उपाय भी बताये गए हैं। इतना हीं नहीं भोजपुरी के सुरीले और लोकप्रिय गायकों द्वारा मईया के नवों रूपों की संगीतमय प्रस्तुति व भक्ति के सागर में डुबाने वाले कर्णप्रिय व मधुर गीत भी शामिल हैं।

तो तैयार हो जाइये अपने भोजपुरी चैनल अंजन पर 31 मार्च से 8 अप्रैल 2014 के बीच सुबह 8:30 बजे “नवरात्र के रंग, अंजन के संग” और शाम 4:30 बजे “चैती नवरात्र” जैसे भक्तिमय और मनोरंजक कार्यक्रम देखने के लिए।

आपन राय जरूर दीं