नागरिक सेवा प्रतिष्ठान के द्वारा कलाकारों को सम्मानित किया गया

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

26 जनवरी के पावन पर्व पर आदर्श नगर लोटस पेट्रोल पम्प के बगल में एक कार्यक्रम रखा गया जिसमे कलाकारों ने अमर शहीदों के नाम कार्यक्रम प्रस्तुत किये, रंगा रंग कार्यक्रम भी हुवे, आये हुए गण मान्य नेता आज़ादी के बारे में वीरों के बलिदान को याद करके लोगो को अवगत कराये । देश के प्रति जागरूक रहने और कर्मठ होने की बात बताये। और लगातार जय हिद जय भारत का उदघोष लगाते रहे, भारत माता की जय से सारा माहौल गूंज उठा,
जिसमे नागरिक सेवा प्रतिष्ठान (नरेंद्र प्रताप सिंह) के द्वारा कलाकारों को सम्मानित किया गया, मंच का संचालन अमर बहादुर यादव ने भरपूर ढंग से किया। जिसमे कई दिग्गज नेता गण भी आये हुवे थे जिनको एक एक शाल और पुष्प गुच्छ के द्वारा सम्मानित किया गया, देर रात तक प्रोग्राम चला जनता ने कार्यक्रम का भरपूर आनन्द लिया।

जिसमे फ़िल्म निर्माता निर्देशक आर राजकुमार पाण्डेय, अभिनेता पंकज केसरी, सीमा गुप्ता, एक्शन हीरो मनोज पाण्डेय, संगीतकार दामोदर राव, डिस्टीब्यूटर प्रदीप सिंह, पी आर ओ संजय भूषण पटियाला आदि शामिल थे, वन्दे मातरम का नारा सभी कलाकारों ने मिलकर लगाया। सभी कलाकारों को भी शाल और फूलों के गुलदस्ता से सम्मानित किया गया

आपन राय जरूर दीं