मोहिनी घोष का ग्‍लैमरस अवतार भोजपुरी फिल्म जिला चंपारण में

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री मोहिनी घोष जल्‍द ही भोजपुरी फिल्म जिला चंपारण में ग्‍लैमरस अवतार में नजर आयेंगी। प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म जिला चंपारण 22 सिंतबर को पूरे बिहार में रिलीज की जा रही है। फिल्‍म में मोहिनी घोष, सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव के आपोजिट मुख्‍य भूमिका में नजर आ रही हैं। साथ में भोजपुरी इंडस्‍ट्री में डेब्‍यू कर रही मणि भट्टाचार्य भी होंगी। हालांकि फिल्‍म को लेकर मोहिनी काफी सकारात्‍मक सोच रखती हैं और कहती हैं कि य‍ह फिल्‍म उनके फिल्‍मी करियर की सबसे बेहतरीन फिल्‍मों में से है।

बिहार से आने वाली मोहिनी घोष आगे कहती हैं कि क्‍योंकि भोजपुरी फिल्म जिला चंपारण सच्‍ची घटना पर आधारित है, इसलिए हमें खुद को अपने किरदार में हू-ब-हू ढलने में काफी मेहनत करनी पड़ी। इस तरह के किरदार को निभाना आसान नहीं होता है, लेकिन एक कलाकार के रूप में ऐसी भूमिका आपको और भी परिपक्‍व करती है। मैं मानती हूं कि एक सही कलाकार वही है, जो मुश्‍किल चुनौतियों का समाने करते हुए भी फिल्‍म में अपने किरदार को जीवंत बना दे। और ये कोशिश हम सब ने भोजपुरी फिल्म जिला चंपारण में की है।

मोहिनी घोष ने भोजपुरी सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव के साथ अपनी केमेस्‍ट्री पर चर्चा करते हुए कहा कि वे काफी परिपक्‍व को-स्‍टार हैं। उनके साथ काम करना किसे अच्‍छा नहीं लगता है। सेट पर वे अपने को-स्‍टार को मोटिवेट करते रहते हैं और उन्‍हें स्‍पेश देते हैं, ताकि सामने वाला सहज महसूस कर सके। मैं उनकी गायकी की कायल हूं। मोहिनी फिल्‍म को लेकर कहती हैं कि एक लाजवाब पटकथा पर बनी इस फिल्‍म को निर्माता सुरेन्द्र प्रसाद और निर्देशक लाल बाबू पंडित ने काफी खूबसूरती से पर्दे पर उतारने की कोशिश की है। इसलिए हमें उम्‍मीद है कि फिल्‍म ‘जिला चंपारण’ दर्शकों को काफी पसंद आयेगी।

बता दें कि फिल्‍म जिला चंपारण की तारीख बिहार में आई बाढ़ की वजह से आगे बढ़ा कर 22 सिंतबर कर दी गई थी। फिल्‍म को बिहार –झारखंड में फिल्म वितरक कंपनी रजत एंटरटेनमेंट रिलीज करेगी, जिसके डिस्‍ट्रीब्‍यूटर प्रवीण सिन्‍हा हैं। फिल्‍म के प्रचारक रंजन सिन्‍हा व संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्म जिला चंपारण में अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, मनोज टाइगर, आनंद मोहन, संजय महानंद, किरण यादव भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

आपन राय जरूर दीं