भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।
Home Bhojpuri Film Industry News Bhojpuri Film News | भोजपुरी मूवी मसाला मोहिनी घोष पहली बार नजर आएंगी असलम शैख की फिल्मो में

मोहिनी घोष पहली बार नजर आएंगी असलम शैख की फिल्मो में

0
Bhojpuri hot actress Mohini Ghosh
Bhojpuri hot actress Mohini Ghosh

भोजपुरी फ़िल्म जगत निर्देशक असलम शैख के साथ पहली बार मोहिनी घोष नजर आएँगे उनकी आने वाली भोजपुरी फ़िल्म औरत खिलौना नहीं में, आप को बता दे की मोहिनी घोष की २०१३ में प्रदर्शित फ़िल्म निर्देशक मिथिलेश अविनाश की ‘दिल हो गइल कुर्बान’ बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा व्यवसाय किया था, उस फ़िल्म को देखने के बाद निर्देशक असलम शैख ने मोहिनी घोष के “औरत खिलौना नहीं” में प्रबधित किया था जिसकी शूटिंग आज कल बिहार के हाजीपुर में चल रही है।

मोहिनी घोष ने बताया की मैं भोजपुरी फिल्मो के विषय में पहले ज्यादा नहीं जानती थी लेकिन मैं जब से भोजपुरी फिल्मो में अभिनय करना शुरू किया तब से मुझे काफी अच्छा लगने लगी भोजपुरी भाषा, मेरी पढाई -लिखाई और पालन पोषण कोलकात्ता में हुई लेकिन में रहने वाली मूलतः बिहार के छपरा जिला की रहने वाली हूँ भोजपुरी फिल्मो का भविष्य काफी उज्जवल है मैं उन सभी निर्माता निर्देशक को धन्यवाद देना चाहती हूँ जिन्होंने मुझे अपने फिल्मो में अभिनय करने का मौका दिया, मेरी आने वाली फ़िल्म सुदीप पाण्डेय के साथ ‘प्यार में’ जल्द ही प्रदर्शित की जाएगी, फ़िलहाल इस फ़िल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य चल रहा है, मैं खास कर निर्देशक सनोज मिश्रा को धन्यवाद देती हूँ जिन्होंने मुझे अपनी फ़िल्म ‘विजय तिलक’ में अभिनय करने का मौका दिया है मैं जल्द ही एक और बड़ी फ़िल्म की शूटिंग करने जा रही हूँ जिसके बारे में शीघ्र दर्शको और पाठको को जानकारी दूंगी फ़िलहाल अभी चुनावी माहोल चल रहा है तो मैं खास कर रवि किशन, मनोज तिवारी, कुणाल सिंह, को सुभकामनाये दूंगी वो चुनावी छेत्र से विजयी होकर भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री को आगे बढ़ाए।

औरत खिलौना नहीं इस फ़िल्म में औरतो के शक्ति के बारे में बताया गया है जिस तरह एक लड़की कई मुसीबतो का सामना करने के बाद भीं हार नहीं मानती और अपने सम्मान और अधिकार के लिए दुर्गा से काली का रूप भी धारण कर लेती है, इस फ़िल्म में मोहिनी के अलावा रिंकूघोष, मोनालिसा, मनोज तिवारी और मनोज मिश्रा ने अपने बेहतरीन अभिनय को दर्शाया है, इस फ़िल्म में कुल ८ गाने है जो बहुत ही प्यारे है।

NO COMMENTS

आपन राय जरूर दींCancel reply

Exit mobile version