मोहब्बत के जंग का पोस्ट प्रोडक्शन जोरों पर

0
भोजपुरी के बढ़िया वीडियो देखे खातिर आ हमनी के चैनल सब्सक्राइब करे खातिर क्लिक करीं।

रंगोली आर्ट्स इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म “मोहब्बत के जंग” का प्रोस्ट प्रोडक्शन इन दिनों मुंबई में जोरों से चल रहा है। इस फिल्म के निर्माता कामेश्वर सिंह, निर्देशक श्याम चरन यादव, लेखक शंकर सैदपुरी, संगीतकार विष्णु मिश्रा, गीतकार धनंजय भट्ट, शंकर सैदपुरी व संतोष साजन, कोरियोग्राफर संतोष कुमार व संजय वी. चैधरी, एक्शन हीरा लाल यादव एवं कैमरामैन मुंशी कुमार सक्सेना है। फिल्म के प्रमुख कलाकारों में सुदीप पाण्डे, कामेश्वर सिंह, प्रीती श्रीवास्तव, प्रेरणा, अशोक यादव, धर्मेन्द्र सिंह, अनूप चैबे, सेवानन्द यादव, सुरेश दुबे, आशा चैधरी, अरुण यादव, कृष्णा सिंह, राजेश बिहारी एवं महाराणा हैं। फिल्म के बारे में फिल्म के निर्माता एव नायक कामेश्वर सिंह ने बताया है कि यह फिल्म पे्रम कहानी पर आधारित है, आज हम भले ही इक्कीसवीं सदी में जी रहे हैं, लेकिन हमारी मानसिकता अभी भी नहीं बदली है। आज भी हमारे समाज में जाति-पाति, अमीर-गरीब की मानसिकता पनप रही है, जिसकी वजह से पे्रमी जोड़ों का पे्रम परवान नहीं चढ़ पाता है।

आपन राय जरूर दीं